चरखी दादरी: हरियाणा में अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स लगातार कई दिनों से प्रदर्शन कर रही हैं. आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की 58 दिनों से भी जारी रही. वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्ले स्कूल के लिए दी जा रही ट्रेनिग का आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों ने विरोध कर रही है. जिसके चलते महिला एवं बाल कल्याण कार्यालय की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष व दो आंगनबाड़ी वर्कर के खिलाफ विभाग ने पुलिस में केस (Fir Against Anganwadi in Charkhi Dadri) दर्ज करवाया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कारवाई शुरू कर दी.
बता दें कि आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स पिछले दो माह से मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रही है. उनके समर्थन में दूसरे विभागों के कर्मचारी भी आए है. पिछले दिनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्ले स्कूलों के प्रशिक्षण का आंगनबाड़ी वर्कर्स ने विरोध किया था. जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) द्वारा विरोध करने वालों को नोटिस जारी किया था. महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय अधिकारी गीता सहारण ने कहा कि आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी, आंगनबाड़ी वर्कर सुनीता व बिट्टू देवी ने गांव मोड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई है.
ये भी पढ़ें - गुरुग्राम पहुंचे सीएम मनोहर लाल का आंगनवाड़ी वर्कर्स ने की घेराव की कोशिश, पुलिस ने खदेड़ा, एक वर्कर गंभीर
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों लोगो को सरकारी कार्य न करने के बारे में उकसाने व सरकारी कार्यों में जानबूझ कर बाधा उत्पन्न करने के साथ-साथ सरकारी हिदायतों का पालन न करने पर एक गंभीर समस्या उत्पन्न कर रही है. आंगनबाड़ी वर्कर्स पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, धमकी देने के भी गंभीर आरोप लगाए गए है. महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता सहारण ने बताया कि आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष सहित तीन के खिलाफ झोझू कलां पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने धारा 186, 353 के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App