चरखी दादरी: बीजेपी ने भिवानी से सांसद धर्मबीर सिंह को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारकर दांव खेला है. इसी सिलसिले में धर्मबीर सिंह ने भी चुनावी प्रचार की तैयारियां तेज कर दी है. रविवार को धर्मबीर सिंह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पार्टी कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधित जिम्मेदारियां दी. साथ ही बैठक में संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी सिर्फ देश को हंसाते हैं- धर्मबीर सिंह
धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न तो साफ नीयत है और ना नीति है. राहुल जैसा नेता सिर्फ देश को हंसाने का काम करता है. साथ ही कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ना केवल मजबूत होगा बल्कि विकसित देशों की लाइन में खड़ा होने का काम करेगा.
कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद धर्मबीर ने मीडिया से रूबरू होते कहा कि राष्ट्रीय पार्टी अपने हिसाब से फैसला करती है. मैं पांच साल से सांसद था. पार्टी ने मेरे को आज्ञा दी है कि चुनाव लड़ना है तो चुनाव लड़ रहा हूं.