चरखी दादरी: महिला विकास निगम की नवनियुक्त चेयरमैन व दंगल गर्ल बबीता फोगाट रविवार को चरखी दादरी पहुंची. यहां उनके निवास स्थान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में प्रदेश के साथ-साथ देशभर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मिलकर योगेश्वर दत्त को जिताकर लाएंगे. इसके लिए सब खिलाड़ी मिलकर सोमवार से बरोदा उपचुनाव में प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे.
बबीता फोगाट ने कहा कि वो पार्टी के लिए कार्य करना चाहती थी. इसलिए नौकरी से इस्तीफा दिया. अब पार्टी ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास किया जाएगा और प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
बबीता फौगाट ने केंद्र व प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि अभी जिम्मेदारी मिली है, महिलाओं को सशक्त बनाने के ठोस कदम उठाएंगे. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार में चुनाव के बाद कश्मीर की राजनीति से हटेगी धुंध