ETV Bharat / state

Arhtiyas protest in Charkhi Dadri: बाजरा खरीद न होने से आढ़तियों ने दी किसानों के संग आत्महत्या की चेतावनी

चरखी दादरी में बाजरे की खरीद न हो पाने से आढ़तियों में रोष देखा जा रहा है. आढ़तियों ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर फसल खरीद नहीं हुई तो वह किसानों के साथ मिलकर आत्महत्या कर लेंगे.

Charkhi Dadri Badra Grain Market
चरखी दादरी में आढ़तियों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 2:11 PM IST

चरखी दादरी: अनाज मंडी में बाजरे की खरीद नहीं हो पाने से आढ़तियों में रोष बना हुआ है. बाढड़ा में खरीद नहीं होने से परेशान आढ़तियों ने मंडी प्रधान हनुमान शर्मा की अगुवाई में पहले अनाज मंडी परिसर में रोष जताया उसके बाद उन्होंने मंडी गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी की. आढ़तियों ने भिवानी-दादरी डीएम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. बाद में पुलिस टीम और खरीद एजेंसी प्रतिनिधियों ने बाजरा खरीद शुरू कराने का आश्वासन देकर मंडी गेट का ताला खुलवाया है. इस दौरान आढ़तियों ने बाजरा खरीद नहीं होने से किसानों संग आत्महत्या की चेतावनी भी दी (Arhtiyas protest in Charkhi Dadri) है.


बता दें कि चरखी दादरी बाढड़ा अनाज मंडी में (Charkhi Dadri Badra Grain Market) खरीफ सीजन के दौरान बंपर आवक हुई है, लेकिन आवक की अपेक्षा खरीद प्रक्रिया बेहद धीमी गति से हुई है. तीन अक्टूबर को स्थानीय मंडी में खरीद होने के बाद से बीते शुक्रवार तक यहां करीब दस हजार क्विंटल तक बाजरा किसानों की ओर से लाया गया था, जिससे मंडी की एक मात्र शेड पूरी तरह से भर गई थी. आढ़तियों को खुले आसमान के नीचे बाजरा डालना पड़ा था. शनिवार और रविवार को अवकाश होने और सोमवार को मौसम खराब होने के कारण मंडी में बाजरे की आवक नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें-Crop residues in Karnal: 194 किसानों के खाते में पहुंची सरकार की 1 लाख 18 हजार रुपए की राशि

लेकिन इससे पहले मंडी में जो बाजरा आ चुका है उसकी खरीद प्रक्रिया (purchase of millet)आढ़तियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. जिससे परेशान आढ़ती मंडी परिसर में रोष जताते हुए मंडी गेट तक पहुंच गए और गेट पर ताला जड़कर डीएम और खरीद एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. आढ़तियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आढ़तियों ने बिना खरीद शुरू हुए गेट खोलने से मना कर दिया.

खरीद एजेंसी के प्रतिनिधियों ने आढ़तियों को खरीद शुरू करने का आश्वासन दिया है. मंडी प्रधान हनुमान शर्मा ने कहा कि खराब बाजरे की आढ़ती जिम्मेवारी ले रहे हैं, इसके बावजूद खरीद नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि आढ़तियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है यदि जल्द खरीद शुरू नहीं की गई (Purchase of Bajra in Charkhi Dadri) तो आढ़ती सड़कमार्ग करने और आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे.


डीएम पर लगाए 50 रुपये प्रति क्विंटल मांगने का आरोप: मंडी परिसर में रोष जता रहे आढ़तियों ने मार्केट कमेटी के डीएम पर 50 रुपये प्रति क्विंटल मांगने का आरोप लगाया है. मंडी प्रधान ने कहा कि कमीशन लेने के लिए आढ़तियों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 50 रुपये प्रति क्विंटल देने के बाद डीएम ने खराब बाजरे की खरीद करने के भी बात कही है और इसके लिए सभी आढ़ती शपथ पत्र देने के लिए भी तैयार हैं.

चरखी दादरी: अनाज मंडी में बाजरे की खरीद नहीं हो पाने से आढ़तियों में रोष बना हुआ है. बाढड़ा में खरीद नहीं होने से परेशान आढ़तियों ने मंडी प्रधान हनुमान शर्मा की अगुवाई में पहले अनाज मंडी परिसर में रोष जताया उसके बाद उन्होंने मंडी गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी की. आढ़तियों ने भिवानी-दादरी डीएम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. बाद में पुलिस टीम और खरीद एजेंसी प्रतिनिधियों ने बाजरा खरीद शुरू कराने का आश्वासन देकर मंडी गेट का ताला खुलवाया है. इस दौरान आढ़तियों ने बाजरा खरीद नहीं होने से किसानों संग आत्महत्या की चेतावनी भी दी (Arhtiyas protest in Charkhi Dadri) है.


बता दें कि चरखी दादरी बाढड़ा अनाज मंडी में (Charkhi Dadri Badra Grain Market) खरीफ सीजन के दौरान बंपर आवक हुई है, लेकिन आवक की अपेक्षा खरीद प्रक्रिया बेहद धीमी गति से हुई है. तीन अक्टूबर को स्थानीय मंडी में खरीद होने के बाद से बीते शुक्रवार तक यहां करीब दस हजार क्विंटल तक बाजरा किसानों की ओर से लाया गया था, जिससे मंडी की एक मात्र शेड पूरी तरह से भर गई थी. आढ़तियों को खुले आसमान के नीचे बाजरा डालना पड़ा था. शनिवार और रविवार को अवकाश होने और सोमवार को मौसम खराब होने के कारण मंडी में बाजरे की आवक नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें-Crop residues in Karnal: 194 किसानों के खाते में पहुंची सरकार की 1 लाख 18 हजार रुपए की राशि

लेकिन इससे पहले मंडी में जो बाजरा आ चुका है उसकी खरीद प्रक्रिया (purchase of millet)आढ़तियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. जिससे परेशान आढ़ती मंडी परिसर में रोष जताते हुए मंडी गेट तक पहुंच गए और गेट पर ताला जड़कर डीएम और खरीद एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. आढ़तियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आढ़तियों ने बिना खरीद शुरू हुए गेट खोलने से मना कर दिया.

खरीद एजेंसी के प्रतिनिधियों ने आढ़तियों को खरीद शुरू करने का आश्वासन दिया है. मंडी प्रधान हनुमान शर्मा ने कहा कि खराब बाजरे की आढ़ती जिम्मेवारी ले रहे हैं, इसके बावजूद खरीद नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि आढ़तियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है यदि जल्द खरीद शुरू नहीं की गई (Purchase of Bajra in Charkhi Dadri) तो आढ़ती सड़कमार्ग करने और आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे.


डीएम पर लगाए 50 रुपये प्रति क्विंटल मांगने का आरोप: मंडी परिसर में रोष जता रहे आढ़तियों ने मार्केट कमेटी के डीएम पर 50 रुपये प्रति क्विंटल मांगने का आरोप लगाया है. मंडी प्रधान ने कहा कि कमीशन लेने के लिए आढ़तियों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 50 रुपये प्रति क्विंटल देने के बाद डीएम ने खराब बाजरे की खरीद करने के भी बात कही है और इसके लिए सभी आढ़ती शपथ पत्र देने के लिए भी तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.