ETV Bharat / state

एयरमैन पेपर सॉल्व मामले में बाढड़ा पहुंचे एयरफोर्स विंग कमांडर, जरुरी दस्तावेज बरामद

खेतों में बने मकान में बैठकर एयरफोर्स की परीक्षा का पेपर सॉल्व कराने के मामले में एयरफोर्स के विंग कमांडर बाढड़ा पहुंचे.

एयरफोर्स के विंग कमांडर टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे बाढड़ा
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 2:41 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:15 PM IST

चरखी दादरी: जिले के गांव तोताराम की ढाणी स्थित एक मकान की छत पर बने कमरे में बैठकर 22 सितंबर को एयरफोर्स के एयरमैन पद का पेपर ऑनलाइन हल करवाने के मामले की जांच करने के लिए एयरफोर्स के विंग कमांडर बाढड़ा पहुंचे. इससे पहले विंग कमांडर ने दादरी एसपी मोहित हांडा के साथ मीटिंग की और पेपर लीक मामले को लेकर जानकारी ली, जिसके बाद वे तोताराम की ढाणी उस मकान में गये, जहां पर बैठकर पेपर को हैक किया जा रहा था.

एयरफोर्स के विंग कमांडर टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे बाढड़ा

एयरफोर्स के विंग कमांडर ने की हर एंगल से जांच
मौके पर पहुंचकर एयरफोर्स के विंग कमांडर ने हर एंगल से जांच की और कुछ फोटो भी ली. जांच के दौरान एयरफोर्स अधिकारी मीडिया से बचते नजर आए और कुछ भी बोलने की बजाए गाड़ियों में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

अधिकारियों ने बरामद किए जरूरी दस्तावेज
दादरी एसपी मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस ने 22 सितंबर को एयरमैन पद के हुए पेपर को ऑनलाइन हैक करने के मामले में एक केस दर्ज किया था. पुलिस को मौके के कुछ जरूरी दस्तावेज भी बरामद हुए थे.

एयरफोर्स अधिकारियों को विशेष तौर पर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. एयरफोर्स अधिकारियों से कुछ जानकारी भी जुटाई गई है ताकि मामले की जांच में कोई परेशानी ना आए. उन्होंने कहा कि मामले में जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2019: क्या विपक्ष रोक पायेगा बीजेपी का 'मिशन-75 प्लस' का रथ? ये हैं सबसे बड़ी चुनौतियां

क्या था पूरा मामला
22 सितंबर को एयरफोर्स एक्स और वाई ग्रुप की परीक्षा आयोजित की गई थी. सीआईए टीम को सुबह 11 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि तोता की ढाणी निवासी रमेश के मकान में बैठकर सात-आठ युवक एयरफोर्स एयरमैन की परीक्षा देने वालों के पेपर साल्व करवा रहे हैं.

इस आधार पर सीआईए टीम ने वहां दबिश दी, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जब रमेश के मकान की छत पर बने कमरे में जाकर देखा तो चार लैपटॉप, एक मोबाइल, वाई-फाई एंटीना और दो रजिस्टर बरामद हुए. इन रजिस्टरों में परीक्षार्थियों के नाम सहित अन्य ब्योरा और पेपर कोड सहित 22 सितंबर लिखा हुआ है.

पुलिस ने कमरे से बरामद सामान को अपने कब्जे में ले लिया था. पुलिस ने इस संबंध में मकान मालिक रमेश के बेटे रविंद्र के साले डोहकी निवासी सन्नी सहित अन्य पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था.

चरखी दादरी: जिले के गांव तोताराम की ढाणी स्थित एक मकान की छत पर बने कमरे में बैठकर 22 सितंबर को एयरफोर्स के एयरमैन पद का पेपर ऑनलाइन हल करवाने के मामले की जांच करने के लिए एयरफोर्स के विंग कमांडर बाढड़ा पहुंचे. इससे पहले विंग कमांडर ने दादरी एसपी मोहित हांडा के साथ मीटिंग की और पेपर लीक मामले को लेकर जानकारी ली, जिसके बाद वे तोताराम की ढाणी उस मकान में गये, जहां पर बैठकर पेपर को हैक किया जा रहा था.

एयरफोर्स के विंग कमांडर टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे बाढड़ा

एयरफोर्स के विंग कमांडर ने की हर एंगल से जांच
मौके पर पहुंचकर एयरफोर्स के विंग कमांडर ने हर एंगल से जांच की और कुछ फोटो भी ली. जांच के दौरान एयरफोर्स अधिकारी मीडिया से बचते नजर आए और कुछ भी बोलने की बजाए गाड़ियों में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

अधिकारियों ने बरामद किए जरूरी दस्तावेज
दादरी एसपी मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस ने 22 सितंबर को एयरमैन पद के हुए पेपर को ऑनलाइन हैक करने के मामले में एक केस दर्ज किया था. पुलिस को मौके के कुछ जरूरी दस्तावेज भी बरामद हुए थे.

एयरफोर्स अधिकारियों को विशेष तौर पर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. एयरफोर्स अधिकारियों से कुछ जानकारी भी जुटाई गई है ताकि मामले की जांच में कोई परेशानी ना आए. उन्होंने कहा कि मामले में जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2019: क्या विपक्ष रोक पायेगा बीजेपी का 'मिशन-75 प्लस' का रथ? ये हैं सबसे बड़ी चुनौतियां

क्या था पूरा मामला
22 सितंबर को एयरफोर्स एक्स और वाई ग्रुप की परीक्षा आयोजित की गई थी. सीआईए टीम को सुबह 11 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि तोता की ढाणी निवासी रमेश के मकान में बैठकर सात-आठ युवक एयरफोर्स एयरमैन की परीक्षा देने वालों के पेपर साल्व करवा रहे हैं.

इस आधार पर सीआईए टीम ने वहां दबिश दी, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जब रमेश के मकान की छत पर बने कमरे में जाकर देखा तो चार लैपटॉप, एक मोबाइल, वाई-फाई एंटीना और दो रजिस्टर बरामद हुए. इन रजिस्टरों में परीक्षार्थियों के नाम सहित अन्य ब्योरा और पेपर कोड सहित 22 सितंबर लिखा हुआ है.

पुलिस ने कमरे से बरामद सामान को अपने कब्जे में ले लिया था. पुलिस ने इस संबंध में मकान मालिक रमेश के बेटे रविंद्र के साले डोहकी निवासी सन्नी सहित अन्य पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था.

Intro:एयरमैन पेपर ऑनलाइन हैक करने का मामला:-
एयरफोर्स के विंग कमांडर जांच करने बाढड़ा पहुंचे
: एयरफोर्स संदिग्ध परीक्षा केंद्रों पर पेपर कर सकती हैं कैंसिल
: पुलिस ने मौके से मिले एडमिट कार्ड एयरफोर्स अधिकारियों को सौंपे
: मामले में रोहतक से जुड़ रहे तार, पुलिस कर रही है गहनता से जांच
चरखी दादरी। जिले के गांव तोताराम की ढाणी स्थित एक मकान के छत पर बने कमरे में बैठकर 22 सितम्बर को एयरफोर्स के एयरमैन पद का पेपर आनलाइन हल करवाने के मामले में एयरफोर्स के विंग कमांडर बाढड़़ा पहुंचे। इससे पहले विंग कमांडर ने दादरी एसपी मोहित हांडा के साथ मीटिंग की और पेपर लीक मामले को लेकर जानकारी ली। जिसके बाद वे तोताराम की ढाणी उस मकान में गये जहां पर बैठकर पेपर को हैक किया जा रहा था। मौके पर पहुंचकर एयरफोर्स के विंग कमांडर ने हर एंगल से जांच की और कुछ फोटो भी लिये। जांच के दौरान एयरफोर्स अधिकारी मीडिया से बचते नजर आए और कुछ भी बोलने की बजाए गाडिय़ों में बैठकर दिल्ली के रवाना हो गए।Body:दादरी एसपी मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस ने 22 सितंबर को एयरमैन पद के हुए पेपर को ऑनलाइन हैक करने के मामले में एक केस दर्ज किया था। पुलिस को मौके के कुछ जरूरी दस्तावेज भी बरामद हुए थे। एयरफोर्स अधिकारियों को विशेष तौर पर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। एयरफोर्स अधिकारियों से कुछ जानकारी भी जुटाई गई है ताकि मामले की जांच में कोई परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि मामले में जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार कर लिये जाएंगे।
विजवल:- 1
बाढड़ा डीएसपी आफिसे से मौके से लिए रवाना होते एयरफोर्स अधिकारी, मौके पर जांच करते हुए, जांच के बाद वापिस लौटते हुए अधिकारियों के कट-शॉट।
विजवल:- 2
गांव तोताराम ढाणी में पेपर हैक करवने के लिए प्रयोग किये गये चौबरे में जांच करते हुए एयरफोर्स विंगे कमांडर के कट-शॉट।
बाईट:- 3
मोहित हांडा, एसपी दादरी।Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.