चरखी दादरी: ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार राजकुमार शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम अवैध कब्जे हटाने पहुंची. टीम ने जेसीबी की सहायता से गांव में ग्रामीणों द्वारा किए अवैध कब्जों को हटवाया गया.
अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा
ग्राम सचिव स्नेह कुमार ने बताया कि गांव में कई लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था. जिसकी प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाई गई थी. प्रशासन व ग्राम पंचायत पंचायत द्वारा अवैध कब्जाधारियों को कई बार नोटिस भी जारी किया गया था. बावजूद इसके अवैध कब्जा बरकरार रहा. जिसको लेकर नायक तहसीलदार राजकुमार शर्मा की अगुवाई में अवैध कब्जों पर पीला पंजा चलाते हुए हटवाया गया है.
कोर्ट की ओर से भेजा गया था नोटिस
ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार राजकुमार शर्मा ने बताया कि गांव में लाल डोरे की जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से निर्माण कर रखा था. जिस पर उन्हें कोर्ट की ओर से नोटिस भी भिजवाया गया था. लेकिन लोगों ने अवैध कब्जों को नहीं हटाया. तत्पश्चात पुलिस के सहयोग से समसपुर गांव में बुधवार को अवैध रूप से बनाए गए मकानों को तोडऩे का काम किया गया है.
ये भी पढ़ें: 1526 की वो जंग जब लोदी की एक भूल ने बाबर को बना दिया बादशाह