चरखी दादरी: अभय चौटाला कस्बा बाढड़ा में कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करने पहुंचे थे. मीटिंग में अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं को नये सदस्य जोड़ने व पार्टी के लिए मेहनत करने वालों को पदाधिकारी बनाने की बात कही.
साथ ही कहा कि वे हलका स्तर पर कार्यकर्ताओं मीटिंग कर नये सदस्यों को जोड़ रहे हैं. देवीलाल जयंती पर 25 सितम्बर को प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाएंगे. अभय ने कहा कि जो लोग स्वार्थ में आकर इनेलो छोड़कर चले गए थे, आज वो मायूस हैं. उनको समझ आ गया है कि उन्होंने बेवकूफी की है.
उन्होंने कहा कि देवीलाल के नाम पर वोट मांगने वाले आज उनका नाम तक भूल गए हैं. देवीलाल के नाम के पत्थर हटाने पर जिन लोगों ने भाजपा का विरोध किया था, आज वे ही भाजपा की गोद में बैठे हैं. इनको कार्यकर्ताओं से कोई मतलब नहीं, सिर्फ पैसा कमाने में लगे हैं.
ये भी पढ़ेंः- 50 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग बनी नशेड़ियों का अड्डा, नहीं लगाए गए CCTV
उन्होंने कहा कि जिस दिन भूपेंद्र हुड्डा जेल चले जाएंगे, उसी दिन से कांग्रेस का हाल बेहाल हो जाएगा. ऐसे में लोगों के समक्ष सिर्फ इनेलो ही ऐसी पार्टी बनेगी जो प्रदेश की खुशहाली के लिए सरकार बनाएगी. अभय ने कहा कि जिन लोगों ने हमेशा इनेलो का विरोध किया, उन्हीं लोगों को जजपा ने टिकट दिया.
आज ऐसा हाल है कि जजपा के विधायक समय से पहले भाग जाएंगे, अकेला दुष्यंत ही बचेगा. बंसीलाल की पार्टी का जैसा हाल हुआ था, वैसा ही जजपा का होगा. जजपा वालों को कार्यकर्ताओं से मतलब नहीं बल्कि पैसे कमाना ही इनका लक्ष्य है. आने वाले समय में इनेलो का ग्राफ बढ़ेगा और जो गए थे वे इनेलो में वापस आएंगे.
ये भी पढ़ेंः- रोडवेज बेड़े में मार्च तक शामिल की जाएंगी 300 नई बसें- मूलचंद शर्मा