चरखी दादरी: आम आदमी पार्टी द्वारा किसानों के समर्थन में जेजेपी विधायक नैना चौटाला के दादरी निवास का घेराव किया. इस दौरान विधायक से इस्तीफा की मांग करते हुए रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक निवास पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था. आम नेताओं ने कहा कि अगर विधायक ने किसानों के समर्थन में इस्तीफा नहीं दिया तो उनका आंदोलन जारी रहेगा.
इस दौरान आम नेताओं ने आरोप लगाया कि नैना चौटाला ने किसानों की वोट चुराकर अपना स्वार्थ साधने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि अगर विधायक ने सरकार से अपना समर्थन वापिस नहीं लिया तो बड़े स्तर पर विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: 80 साल के दिव्यांग बुजुर्ग ने किया मतदान, लोगों से की वोटिंग की अपील
वहीं प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जिलाध्यक्ष रिंपी फौगाट और किसान सेल के मध्य जोन प्रभारी राकेश चांदवास ने संयुक्त रूप से कहा कि क्षेत्र की जनता ने नैना चौटाला को वोट देकर विधायक बनाया. लेकिन इस समय किसान बाहुल्य क्षेत्र के साथ विधायक द्वारा नाइंसाफी की जा रही है.उन्होंने कहा कि इस समय नैना चौटाला को किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए था.