चंडीगढ़: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. योगराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि युवराज सिंह को महेंद्र सिंह धोनी की वजह से बार-बार टीम से बाहर होना पड़ा. धोनी युवराज सिंह को टीम में नहीं देखना चाहते थे.
'युवराज की जगह धोनी को दी गई कप्तानी'
जिस वक्त महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी दी गई, उस समय कप्तानी के हकदार युवराज सिंह थे. मगर उनकी जगह पर कप्तानी धोनी को दे दी गई. इसके बाद धोनी ने टीम के खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव किया. उनकी वजह से ना सिर्फ युवराज बल्कि गौतम गंभीर, लक्ष्मण, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना पड़ा. महेंद्र सिंह धोनी को टीम से ज्यादा अपनी कप्तानी प्यारी है.
योगराज ने बताया कि युवराज ने कभी भी धोनी के बारे में कोई बयान नहीं दिया क्योंकि वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. युवराज अक्सर मुझे धोनी के बारे में बात करने से मना करता है.
'खून की उल्टी करते हुए भी खेला विश्वकप'
योगराज ने कहा कि उन्होंने युवराज से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं देखा जब युवराज को कैंसर था. खून की उल्टियां कर रहा था. तब मैंने उसे वर्ल्ड कप में ना जाने की सलाह दी थी. मगर उसने अपनी जिंदगी से ज्यादा अपने देश और अपने टीम के बारे में सोचा.
टीम जीतेगी विश्वकप
साथ ही योगराज सिंह ने वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर टीम की काफी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम अपना प्रदर्शन जारी रखेगी. वर्ल्ड कप को भारत लेकर आएगी.