हरियाणा: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. पृथला के मछगर गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर (youth murdered in faridabad) दी. युवक की हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में बंद करके जंगल में फेंक दिया. सूचना मिलते ही पुलिस डीसीपी, एसीपी और एसएचओ पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान चावला कॉलोनी सिंह निवासी विनोद के रूप में हुई है. विनोद बीती 5 तारीख से घर से लापता था.
परिजनों ने विनोद की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पुलिस थाने दर्ज कराई थी. मृतक विनोद चावला कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है. जंगल में कट्टे में पड़ी लाश से बदबू आने पर आने-जाने वाले लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को एक प्लास्टिक के कट्टे से विक्षप्ति अवस्था में बरामद किया है. मृतक के शव की शिनाख्त की गई तो पता चला कि मृतक पिछली 5 तारीख से घर से लापता था और इसकी रिपोर्ट भी बल्लभगढ़ के सिटी थाने में दर्ज है.
एसीपी ने बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है. मृतक विनोद की किसी पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है. मृतक का पता न चल सके इसके लिए आरोपियों ने उसे एक प्लास्टिक के कट्टे में बंद कर उसे जंगल में फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुछ लोगों को भी राउंडअप किया गया है. जिन से पूछताछ की जा रही है. मृतक के पड़ोसी ने बताया कि विनोद बीती 5 तारीख से लापता था. विनोद की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. किसी पुरानी रंजिश के चलते विनोद की किसी ने हत्या कर दी. बदमाशों ने हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में बंद कर सुनसान जगह पर फेंक दिया. हालांकि पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP