दिल्ली/चंडीगढ़: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अपने 78 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने पहलवान योगेश्वर दत्त को सोनीपत की बड़ोदा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. जबकि बबीता फोगाट को चरखी दादरी और पूर्व हॉकी प्लेयर संदीप सिंह को पिहोवा से टिकट मिला है.
सोनीपत में कांग्रेस का दबदबा
सोनीपत में 6 विधानसभा सीटें हैं. 2014 में कांग्रेस 5 सीटें जीती थी जबकि बीजेपी को केवल एक सीट मिली. कांग्रेस उम्मीदवार राई, खरखौदा, गन्नौर, गोहाना और बरोदा सीट पर जीते जबकि बीजेपी की कविता जैन सोनीपत शहरी सीट से जीती थी. हलांकि लोकसभा चुनाव में भूपेन्द्र हुड्डा हार गए थे. लोकसभा में केवल 2 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को बढ़त मिली. बड़ोदा सीट से इस समय कांग्रेस के कृष्ण हुड्डा विधायक हैं. बीजेपी योगेश्वर दत्त के सहारे कांग्रेस को पटखनी देना चाहती है.
क्या जीत दर्ज कर पाएंगे योगेश्वर?
बड़ोदा विधानसभा सीट पर लंबे समय तक इनेलो का कब्जा रहा है. इनेलो 1977 से लेकर 2005 तक एक भी चुनाव नहीं हारी. इस सीट पर जाट, ब्राह्मणों और फिर दलितों का दबदबा रहा है. यहां कांग्रेस और इनेलो के बीच ही ज्यादातर मुकाबले रहे हैं. योगेश्वर दत्त ब्राह्मण समुदाय से आते हैं. जबकि श्री कृष्णा हुड्डा जाट समुदाय से आते हैं. माना जा रहा है कि इनेलो और जेजेपी भी यहां जाट समुदाय पर दांव लगा सकती है. ऐसे में तीन जाटों के बीच जंग में योगेश्वर बीजेपी का कमल खिलाने के जुगत में है.
कौन हैं योगेश्वर दत्त?
योगेश्वर दत्त सोनीपत के ही रहने वाले हैं. वो देश के जाने माने पहलवान हैं. 2012 के लंदन ओलिंपिक में योगेश्वर ने कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा वो पद्मश्री से भी सम्मानित किए जा चुके हैं. योगेश्वर दत्त ने 2014 के कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और बीते दिनों ही उन्होंने दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन की थी.
ईटीवी भारत की खबर पर मुहर
बता दें कि ईटीवी भारत ने सबसे पहले ये बताया था कि पहलवान योगेश्वर दत्त बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि योगेश्वर दत्त बड़ोदा विधानसभा सीट या फिर गोहाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. बीजेपी ने योगेश्वर दत्त को बड़ोदा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़िए: बीजेपी में शामिल हुए पहलवान योगेश्वर दत्त, गोहाना सीट से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव