चंडीगढ़: भारतीय पहलवानों के द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर प्रताड़ना के आरोप लगाने के बाद राजनीति तेज होने लगी है. वहीं, इस मामले में अब भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पुनिया ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित प्रताड़ना की शिकायतों पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उसके अध्यक्ष के खिलाफ मनमाने रवैये के आरोपों को लेकर भारत के स्टार कुश्ती खिलाड़ियों का धरना प्रदर्शन जारी है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को रिप्रेजेंट कर चुके इन कुश्ती खिलाड़ियों को देशभर से समर्थन मिल रहा है. वहीं अब राजनीतिक दल भी खिलाड़ियों के समर्थन में सामने आ गए हैं.
खेल मंत्रालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डबल्यूएफआई से 72 घंटे में पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी. वहीं, गुरुवार देर रात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, चंडीगढ़ से अपना महत्वपूर्ण दौरा छोड़कर दिल्ली के अपने आधिकारिक आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने धरने पर बैठे कुश्ती खिलाड़ियों के साथ लगभग 4 घंटे तक बैठक की. बैठक में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, रवि दहिया आदि से सभी समस्याओं को न सिर्फ सुना, बल्कि खिलाड़ियों की समस्या का पूर्ण रूप से समाधान करने का आश्वासन भी दिया. पहलवानों ने साफ किया है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इस बीच कोई भी पहलवान रेसलिंग नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: धरने पर बैठे पहलवानों का मामला: बजरंग पूनिया के पिता ने की सीबीआई जांच की मांग, बृजभूषण पर लगाए गंभीर आरोप