ETV Bharat / state

विनेश फोगाट और रानी रामपाल को मिलेगा खेल रत्न, पढ़िए इनके सफर की कहानी

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 6:32 PM IST

राजीव गांधी खेल रत्न-2020 हरियाणा की दो बेटियों रानी रामपाल, विनेश फोगाट के अलावा क्रिकेटर रोहित शर्मा और पैरा एथलीट मरियप्पन थंगवेलु को भी मिलेगा.

wrestler vinesh phogat and hockey player rani to get rajiv gandhi khel ratna award
विनेश फोगाट और रानी रामपाल

चंडीगढ़: हरियाणा की दो बेटियों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ये दो बेटियां पहलवान विनेश फोगाट और भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल हैं. रानी केवल तीसरी और पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हैं, जिनको ये सम्मान मिलने जा रहा है. रानी से पहले धनराज पिल्लै को साल 2000 में और पुरुष टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह को साल 2017 में खेल रत्न से सम्मानित किया गया था.

  • Cricketer Rohit Sharma, para-athlete Mariappan Thangavelu, table tennis champion Manika Batra, wrestler Vinesh Phogat & hockey player Rani to get Rajiv Gandhi Khel Ratna Award. pic.twitter.com/WwUOrGXqfT

    — ANI (@ANI) August 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चयनित होने पर प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने भी बधाई दी थी. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान, हरियाणा की बेटी, देश की शान रानी रामपाल को खेल रत्न पुरस्कार हेतु चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं.

  • भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान, हरियाणा की बेटी, देश की शान @imranirampal को खेल रत्न पुरस्कार हेतु चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।

    अपनी मेहनत से आपने जो मुकाम हासिल किया है उसपर पुरे देश को गर्व है।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विनेश को डॉक्टर ने दी थी पहलवानी छोड़ने की सलाह

चरखी दादरी के छोटे से गांव बलाली की रहने वाली विनेश ने एक बार फिर प्रदेश का नाम बढ़ाया है. एक समय था जब रियो ओलंपिक के दौरान चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें पहलवानी छोड़ने की सलाह दे दी थी. डॉक्टरों का कहना था कि अगर अब दोबारा चोट लगी तो जान पर बन सकती है. उसके बावजूद विनेश ने हिम्मत नहीं हारी और फिर से पदक जीते. कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली देश की महिला पहलवान विनेश फोगाट को खेल रत्न मिलेगा.

wrestler vinesh phogat and hockey player rani to get rajiv gandhi khel ratna award
विनेश फोगाट. (फाइल फोटो)

उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. विनेश फोगाट एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं, जिन्होंने अब तक तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलीफाई किया है.

दंगल गर्ल गीता-बबीता की चचेरी बहन विनेश को अगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक खेलों में पदक का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. वे गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल 2018 और 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं.

wrestler vinesh phogat and hockey player rani to get rajiv gandhi khel ratna award
फोगाट बहनें.

इसके अलावा 2019 में वह लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय ऐथलीट बनी थीं. उनकी इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए इस अवार्ड के लिए उनके नाम की सिफारिश की गई है. फिलहाल विनेश अपनी ससुराल खरखौदा में घर पर ही प्रेक्टिस कर रही हैं.

रानी रामपाल के लिए स्वर्णिम रहा 2020

दिनेश के साथ-साथ महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के नाम की भी राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए सिफारिश की गई है. रानी रामपाल के लिए 2020 स्वर्णिम रहा है. 30 जनवरी, 2020 को जहां रानी ने वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर जीता था, वहीं इसी वर्ष रानी को देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्मश्री के लिए चुना गया था. अब रानी रामपाल को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड मिलेगा.

पिता चलाते थे घोड़ा गाड़ी, बेटी ने थामी हॉकी

रानी रामपाल कुरुक्षेत्र के शाहाबाद की रहने वाली हैं. उनका पिता रामपाल घोड़ा गाड़ी चलाते थे. छोटी उम्र से ही रानी को हॉकी का खेल पसंद था. अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने अपने सपनों का साकार करके दिखाया.

रानी केवल तीसरी और पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हैं जिनके नाम की सिफारिश इस सम्मान के लिए की गई है. रानी से पहले धनराज पिल्लै (2000) और सरदार सिंह (2017) को खेल रत्न पुरस्कार मिला था. भारतीय महिला हॉकी टीम ने रानी रामपाल की कप्तानी में पिछले साल टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया है.

wrestler vinesh phogat and hockey player rani to get rajiv gandhi khel ratna award
एक मैच के दौरान रानी रामपाल. (फाइल फोटो)

उसी साल उन्हें खेल रत्न के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. रानी की कप्तानी में भारत ने 2017 में महिला एशिया कप जीता था. 2018 में एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया था. रानी ने एफआईएच ओलिंपिक क्वालीफायर 2019 में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. यही नहीं टीम इस बीच अपनी सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैंकिंग पर पहुंची.

कोरोना के कारण पुरस्कार समारोह हो सकता है वर्चुअल

इस साल के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन कोविड-19 महामारी के कारण वर्चुअल होने की संभावना है. विजेता अपने संबंधित क्षेत्रों से लॉग इन करके 29 अगस्त को इस समारोह का हिस्सा बनेंगे. आम तौर पर इनका आयोजन राष्ट्रपति भवन में होता रहा है. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

wrestler vinesh phogat and hockey player rani to get rajiv gandhi khel ratna award
पिता और मां के साथ रानी. (फाइल फोटो)

पुरस्कार में मिलता है ये इनाम

खेल रत्न में पदक, प्रमाणपत्र और 7.5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है. वहीं अर्जुन पुरस्कार में पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार तथा अर्जुन की प्रतिमा दी जाती है. राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में कोचिंग के लिये द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार भी दिये जाते हैं. प्रत्येक वर्ष राष्ट्रपति इन पुरस्कारों से खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा की दो बेटियों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ये दो बेटियां पहलवान विनेश फोगाट और भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल हैं. रानी केवल तीसरी और पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हैं, जिनको ये सम्मान मिलने जा रहा है. रानी से पहले धनराज पिल्लै को साल 2000 में और पुरुष टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह को साल 2017 में खेल रत्न से सम्मानित किया गया था.

  • Cricketer Rohit Sharma, para-athlete Mariappan Thangavelu, table tennis champion Manika Batra, wrestler Vinesh Phogat & hockey player Rani to get Rajiv Gandhi Khel Ratna Award. pic.twitter.com/WwUOrGXqfT

    — ANI (@ANI) August 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चयनित होने पर प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने भी बधाई दी थी. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान, हरियाणा की बेटी, देश की शान रानी रामपाल को खेल रत्न पुरस्कार हेतु चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं.

  • भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान, हरियाणा की बेटी, देश की शान @imranirampal को खेल रत्न पुरस्कार हेतु चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।

    अपनी मेहनत से आपने जो मुकाम हासिल किया है उसपर पुरे देश को गर्व है।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विनेश को डॉक्टर ने दी थी पहलवानी छोड़ने की सलाह

चरखी दादरी के छोटे से गांव बलाली की रहने वाली विनेश ने एक बार फिर प्रदेश का नाम बढ़ाया है. एक समय था जब रियो ओलंपिक के दौरान चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें पहलवानी छोड़ने की सलाह दे दी थी. डॉक्टरों का कहना था कि अगर अब दोबारा चोट लगी तो जान पर बन सकती है. उसके बावजूद विनेश ने हिम्मत नहीं हारी और फिर से पदक जीते. कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली देश की महिला पहलवान विनेश फोगाट को खेल रत्न मिलेगा.

wrestler vinesh phogat and hockey player rani to get rajiv gandhi khel ratna award
विनेश फोगाट. (फाइल फोटो)

उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. विनेश फोगाट एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं, जिन्होंने अब तक तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलीफाई किया है.

दंगल गर्ल गीता-बबीता की चचेरी बहन विनेश को अगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक खेलों में पदक का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. वे गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल 2018 और 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं.

wrestler vinesh phogat and hockey player rani to get rajiv gandhi khel ratna award
फोगाट बहनें.

इसके अलावा 2019 में वह लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय ऐथलीट बनी थीं. उनकी इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए इस अवार्ड के लिए उनके नाम की सिफारिश की गई है. फिलहाल विनेश अपनी ससुराल खरखौदा में घर पर ही प्रेक्टिस कर रही हैं.

रानी रामपाल के लिए स्वर्णिम रहा 2020

दिनेश के साथ-साथ महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के नाम की भी राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए सिफारिश की गई है. रानी रामपाल के लिए 2020 स्वर्णिम रहा है. 30 जनवरी, 2020 को जहां रानी ने वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर जीता था, वहीं इसी वर्ष रानी को देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्मश्री के लिए चुना गया था. अब रानी रामपाल को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड मिलेगा.

पिता चलाते थे घोड़ा गाड़ी, बेटी ने थामी हॉकी

रानी रामपाल कुरुक्षेत्र के शाहाबाद की रहने वाली हैं. उनका पिता रामपाल घोड़ा गाड़ी चलाते थे. छोटी उम्र से ही रानी को हॉकी का खेल पसंद था. अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने अपने सपनों का साकार करके दिखाया.

रानी केवल तीसरी और पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हैं जिनके नाम की सिफारिश इस सम्मान के लिए की गई है. रानी से पहले धनराज पिल्लै (2000) और सरदार सिंह (2017) को खेल रत्न पुरस्कार मिला था. भारतीय महिला हॉकी टीम ने रानी रामपाल की कप्तानी में पिछले साल टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया है.

wrestler vinesh phogat and hockey player rani to get rajiv gandhi khel ratna award
एक मैच के दौरान रानी रामपाल. (फाइल फोटो)

उसी साल उन्हें खेल रत्न के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. रानी की कप्तानी में भारत ने 2017 में महिला एशिया कप जीता था. 2018 में एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया था. रानी ने एफआईएच ओलिंपिक क्वालीफायर 2019 में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. यही नहीं टीम इस बीच अपनी सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैंकिंग पर पहुंची.

कोरोना के कारण पुरस्कार समारोह हो सकता है वर्चुअल

इस साल के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन कोविड-19 महामारी के कारण वर्चुअल होने की संभावना है. विजेता अपने संबंधित क्षेत्रों से लॉग इन करके 29 अगस्त को इस समारोह का हिस्सा बनेंगे. आम तौर पर इनका आयोजन राष्ट्रपति भवन में होता रहा है. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

wrestler vinesh phogat and hockey player rani to get rajiv gandhi khel ratna award
पिता और मां के साथ रानी. (फाइल फोटो)

पुरस्कार में मिलता है ये इनाम

खेल रत्न में पदक, प्रमाणपत्र और 7.5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है. वहीं अर्जुन पुरस्कार में पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार तथा अर्जुन की प्रतिमा दी जाती है. राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में कोचिंग के लिये द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार भी दिये जाते हैं. प्रत्येक वर्ष राष्ट्रपति इन पुरस्कारों से खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं.

Last Updated : Aug 21, 2020, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.