ETV Bharat / state

हत्यारोपी सुशील पहलवान को गैंगस्टर से खतरा, हो सकता है जानलेवा हमला

author img

By

Published : May 18, 2021, 11:57 AM IST

Updated : May 18, 2021, 3:53 PM IST

सागर हत्याकांड मामले में आरोपी सुशील पहलवान की जान को गैंगस्टर से खतरा है. बता दें कि सुशील पहलवान ने रोहिणी कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत को लेकर याचिका दाखिल की है. सुशील पहलवान के ऊपर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

sushil-kumar-feels-life-danger-from-gangster
सुशील पहलवान को गैंगस्टर से खतरा, हो सकता है जानलेवा हमला

नई दिल्ली: हत्या के मामले में वांछित चल रहे पहलवान सुशील कुमार की जान को खतरा है. यह खतरा दिल्ली-एनसीआर में अभी सबसे ज्यादा एक्टिव लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से है. यह खतरा न केवल बाहर बल्कि जेल के अंदर भी है. इस बात का जिक्र सुशील पहलवान के वकील ने जमानत याचिका में भी किया है. दरअसल सागर की हत्या के समय जिस सोनू को उसने पीटा था वह लारेंस बिश्नोई का रिश्तेदार है.

जानकारी के अनुसार, बीते 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम पर पहलवानों के दो गुटों का झगड़ा हुआ था. आरोप है कि इस दौरान सुशील पहलवान के गुट ने तीन पहलवानों को जमकर पीटा. इस पिटाई में सागर, सोनू महाल और अमित घायल हुए थे. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां कुछ देर बाद सागर ने दम तोड़ दिया. इस घटना में घायल हुए अन्य दोनों पहलवानों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी. इनमें से घायल सोनू महाल ने सबसे पहले सुशील पहलवान का नाम लेकर बताया कि मारपीट में वह शामिल था. इसके बाद से लगातार पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

ये पढ़ें- सागर हत्याकांड: सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर 12 बजे होगी सुनवाई

लारेंस बिश्नोई का रिश्तेदार है सोनू महाल
छत्रसाल स्टेडियम पर हुई मारपीट के दौरान जो सोनू घायल हुआ वह कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का रिश्तेदार है. इसके साथ ही वह हत्या के एक मामले में काला जठेड़ी के साथ शामिल रहा है. हत्या के मामले में वह जमानत पर है. बताया जा रहा है कि सोनू की पिटाई से लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी नाराज हैं. इसके लिए वह सुशील पहलवान को सबक सिखाने का मौका तलाश रहे हैं. यही वजह है कि सुशील पहलवान की जान को इस गैंग से खतरा माना जा रहा है. यह खतरा न केवल बाहर बल्कि गिरफ्तारी के बाद जेल के भीतर भी रहेगा. लारेंस बिश्नोई जहां जोधपुर जेल में बंद है तो वहीं काला जठेड़ी थाईलैंड से ऑपरेट कर रहा है.

नई दिल्ली: हत्या के मामले में वांछित चल रहे पहलवान सुशील कुमार की जान को खतरा है. यह खतरा दिल्ली-एनसीआर में अभी सबसे ज्यादा एक्टिव लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से है. यह खतरा न केवल बाहर बल्कि जेल के अंदर भी है. इस बात का जिक्र सुशील पहलवान के वकील ने जमानत याचिका में भी किया है. दरअसल सागर की हत्या के समय जिस सोनू को उसने पीटा था वह लारेंस बिश्नोई का रिश्तेदार है.

जानकारी के अनुसार, बीते 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम पर पहलवानों के दो गुटों का झगड़ा हुआ था. आरोप है कि इस दौरान सुशील पहलवान के गुट ने तीन पहलवानों को जमकर पीटा. इस पिटाई में सागर, सोनू महाल और अमित घायल हुए थे. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां कुछ देर बाद सागर ने दम तोड़ दिया. इस घटना में घायल हुए अन्य दोनों पहलवानों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी. इनमें से घायल सोनू महाल ने सबसे पहले सुशील पहलवान का नाम लेकर बताया कि मारपीट में वह शामिल था. इसके बाद से लगातार पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

ये पढ़ें- सागर हत्याकांड: सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर 12 बजे होगी सुनवाई

लारेंस बिश्नोई का रिश्तेदार है सोनू महाल
छत्रसाल स्टेडियम पर हुई मारपीट के दौरान जो सोनू घायल हुआ वह कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का रिश्तेदार है. इसके साथ ही वह हत्या के एक मामले में काला जठेड़ी के साथ शामिल रहा है. हत्या के मामले में वह जमानत पर है. बताया जा रहा है कि सोनू की पिटाई से लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी नाराज हैं. इसके लिए वह सुशील पहलवान को सबक सिखाने का मौका तलाश रहे हैं. यही वजह है कि सुशील पहलवान की जान को इस गैंग से खतरा माना जा रहा है. यह खतरा न केवल बाहर बल्कि गिरफ्तारी के बाद जेल के भीतर भी रहेगा. लारेंस बिश्नोई जहां जोधपुर जेल में बंद है तो वहीं काला जठेड़ी थाईलैंड से ऑपरेट कर रहा है.

Last Updated : May 18, 2021, 3:53 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.