भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलवर के भिवाड़ी में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. भिवाड़ी के पथरेड़ी गांव में रहने वाली एक विवाहिता को दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले तो जमकर पीटा, फिर उसे बेरहमी से जमीन पर घसीटते हुए ले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि भिवाड़ी के पथरेड़ी गांव में हरियाणा की रहने वाली एक युवती की शादी हुई थी. शादी के बाद से लगातार ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर रहे थे. कई बार पीड़िता ने परिजनों से इसकी शिकायत भी की, लेकिन उसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों की तरफ से लगातार दहेज का दबाव डाला जा रहा था.
इसी बीच पति, सास, जेठ, देवर और ससुराल के अन्य लोगों द्वारा विवाहिता को जमीन पर घसीट-घसीट कर बेरहमी से पीटा गया. इस दौरान किसी ने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- निकिता हत्याकांड: बल्लभगढ़ में फिर बलि चढ़ी एक बेटी, देखिए दिल दहला देने वाली पूरी वारदात
अलवर में महिलाओं के साथ होने वाली घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन नए मामले सामने आते हैं और हर बार पुलिस लाचार नजर आती है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में पति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने भिवाड़ी के महिला थाना पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया.