चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने के लिए राज्य में 9 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया है. वहीं इसके साथ ही सभी मंडियों में गेहूं की खरीद का काम भी रोकने का निर्णय लिया गया है.
एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी मंडियों में गेहूं की खरीद का काम नहीं किया जाएगा और न ही कोई गेट पास जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी किसानों से आग्रह है कि वो इस महामारी के दौरान घर पर ही रहें और बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें.
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य की मंडियों में 2 मई, 2021 तक कुल 83.53 लाख टन गेहूं की आवक हुई है और अब तक कुल 80.51 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तक 8639 टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में 3 मई से 7 दिनों के लिए लगा पूर्ण लॉकडाउन
इसके अलावा अब तक 499377 किसानों के 915049 जे फॉर्म बनाए जा चुके हैं और 2 मई, 2021 तक लगभग 9270 करोड़ रुपये की अदायगी किसानों के खातों में की जा चुकी है.