चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में वीकेंड लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. शनिवार से शुरू हुआ ये वीकेंड लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. वहीं पंचकूला और मोहाली में पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन जारी है.
शुक्रवार को शहर में मिले 724 नए मामले
शुक्रवार को शहर में कुल 724 नए मामले आए हैं और 13 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 457 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. वर्तमान में कुल 6906 एक्टिव मरीज हैं. इसके साथ ही अब तक शहर में कोरोना के मरीजों का कुल आंकड़ा 42647 हो चुका है. संक्रमण से 478 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
हरियाणा के 9 जिलों में भी वीकेंड लॉकडाउन
गौरतलब है कि चंडीगढ़ के अलावा हरियाणा के नौ जिलों में भी वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है. पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत,रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में ये लॉकडाउन शुक्रवार रात से लागू माना जाएगा. मुख्य सचिव विजय वर्धन ने इस आशय के निर्देश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में कोरोना ने उजाड़ दिया हंसता-खेलता परिवार, 10 दिन के अंदर सभी सदस्यों ने तोड़ा दम
30 अप्रैल की रात 10 बजे से ये लॉकडाउन प्रभावी होगा और 3 मई सुबह पांच बजे तक प्रभावी होगा. जो भी लॉकडाउन में अनावश्यक कारणों से घूमता हुआ पाया जाएगा उस पर आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51 और 60 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपरोक्त जिलों के रहने वाले लोगों को अपने घरों में बंद रहना होगा.