चंडीगढ़: जिला चंडीगढ़ में मौसम सुहावना बना हुआ है. सोमवार शाम से ही शहर में रुक-रुक कर बारिश जारी है. वहीं मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आज यानी मंगलवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे, करीब 8 बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई. शहर में लगातार बारिश होने की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.
बारिश की वजह से शहर का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले शनिवार तक शहर में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 31 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 24 डिग्री के बीच बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: सितंबर में हुई बारिश से धान की फसल को हुआ फायदा, बढ़ा भूमिगत जलस्तर
बता दें कि पिछले दिनों शहर में गर्मी और उमस की वजह से ऊमस बढ़ी, लेकिन इस बारिश से काफी राहत महसूस हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि अचानक आई बारिश के पीछे पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिनों में चंडीगढ़ समेत दिल्ली एनसीआर क्षेत्र भी पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित होंगे.
ये पढ़ें- चंडीगढ़ में अचानक हुई बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली निजात