चंडीगढ़: पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम करवट लेने वाला है. जिसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा राज्य में रहेगा. उत्तरी और पश्चिमी हरियाणा में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं बारिश की वजह से शीत लहर चलने के आसार बने हुए हैं. वहीं 22 जनवरी के बाद धुंध भी बढ़ सकती है.
आम लोगों को हो रही परेशानी
वहीं बात हिसार जिले की करें तो सोमवार को रविवार की तुलना में 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज गई थी. सोमवार को काफी शीतलहर भी चली, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
तापमान में गिरावट
इसके बावजूद रोहतक में भी अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं मंगलवार सुबह कुछ जगह पर हल्की धुंध भी छाई रही, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. हिसार, अंबाला समेत कई इलाकों में घने कोहरे की वजह से तड़के सुबह विजिविलिटी 100 मीटर तक रही. दिन में भी वाहन चालकों को लाइट ऑन करके वाहन चलाने पड़ रहे हैं.
ठंड़ के बढ़े आसार
लोगों को ठंड में कोई राहत नहीं मिल रही है. इस ठंड का असह बच्चों और बुजुर्ग पर ज्यादा पड़ रहा है. दिन की शुरुआत और ढलने के साथ ही ठिठुरन ज्यादा है. अभी प्रदेश में बारिश के आसार बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें:- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : विजयवाड़ा के छात्रों ने कचरे से बनाया कच्चा तेल, देखें खास रिपोर्ट
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में किसी समय बारिश हो सकती है. प्रदेश के उत्तर और पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं 22 जनवरी के बाद तड़के और देर रात के समय धुंध छाने की संभावना है.