चंडीगढ़: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और उत्तर-पूर्व से आने वाली हवा की वजह से ठंड फिर से जोर पकड़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, 28 से 29 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में ज्यादा शीतलहर चलने का अनुमान है. इन क्षेत्रों में घना कोहरा भी छाये रहने के आसार हैं.
हरियाणा के कई जिलों में लगातार पारा गिर रहा है. प्रदेश में सबसे ठंडा हिसार ही है. यहां शनिवार को हिसार में रात्रि तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात्रि तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहा. जबकि एक दिन पहले 2.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. इससे पहले 3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा था.
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को शीत लहर से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, कोहरे का प्रकोप अभी जारी है. वहीं, हरियाणा के भी कई इलाकों में घना कोहरा है.
ये भी पढ़ें- डीएल, आरसी, परमिट जैसे मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता 31 मार्च तक बढ़ाई
हरियाणा में कुछ इलाकों में सुबह पाला भी जमा है. धुंध के चलते करनाल में विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई. रोहतक में दिन का पारा 17.8 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कड़ाके की सर्दी का दौर 31 दिसंबर तक जारी रह सकता है. इस दौरान शीतलहर चलने के भी आसार हैं।