चंडीगढ़: शहर में गुंडाराज बढ़ता ही जा रहा है, पिछले 24 घंटे में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जहां एक युवक को मौत के घाट उतारा दिया तो वहीं दूसरी तरफ एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.
वहीं तीसरी बड़ी घटना होने से बच गई. दरअसल रविवार रात बुडैल इलाके में मोंटी शाह नाम का युवक खुले आम हाथ में दो बंदूक पकड़कर सोनू शाह हत्याकांड में मुख्य गवाह उसके भाई प्रवीण और उसका साथी तीरथ को मारने के लिए उसके ऑफिस तक पहुंच गया.
चंडीगढ़ में बढ़ रहा है गुंडाराज!
गनीमत रही की तीरथ की नजर आरोपी मोटी शाह की नजर उस पर पड़ गई और वो अपनी जान बचाकर ऑफिस के अंदर घुस गया. पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मोंटी शाह समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार ये सब जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर के इशारें पर हुआ है, वही सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी मोंटी शाह हाथों में पिस्टल लहराते हुए सोनू शाह के भाई प्रवीण शाह और तीरथ को जान से मारने की नियत से आया था.
तीरथ के मुताबिक मोटी शाह उसे जान से मारने आया था. गनीमत ये रही कि किसी तरह तीरथ भागकर अपने दफ्तर में जा छिपा. दरअसल प्रवीण शाह और तीरथ बीते साल सैक्टर 45 में हुए सोनू शाह हत्याकांड के मुख्य गवाह हैं और इसलिए उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. पुलिस ने मामले में मोंटी शाह और अन्य के खिलाफ अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में जागरूकता के लिए बनाया गया 36 फीट लंबा मास्क