चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा. प्रदेश में प्रतिदिन 1000 से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब एहतियातन हरियाणा सचिवालय में विजिटर एंट्री बैन कर दी गई है. इसके साथ-साथ सचिवालय को सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है. हरियाणा सिविल सचिवालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत 18 कर्मचारी कोरोना पाजिटिव मिले है. स्पीकर के आवास तक कार्यरत कुक और सफाईकर्मी भी करोना पॉजिटिव मिला है.
मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
हरियाणा सरकार के मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा के कार्यालय की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि संक्रमण से बचाव के लिए हरियाणा सचिवालय में जिन अधिकारियों और मंत्रियों के दफ्तर हैं, वहां पर अगले आदेश तक एंट्री बंद की जा रही है. आपको बता दें कि हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री, विधानसभा स्पीकर, विधायक, सांसद, प्रवक्ता सहित करीब 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना पॉजिटिव बड़े नेता
- सीएम मनोहर लाल खट्टर
- विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता
- कृषि मंत्री जेपी दलाल
- परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा
- विधायक रामकुमार कश्यप
- विधायक असीम गोयल
- विधायक लक्ष्मण नापा
- विधायक हरविंदर कल्याण
- करनाल के सांसद संजय भाटिया
- कुरुक्षेत्र के सांसद नायाब सैनी
- कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता
ये अधिकारी और कर्मचारी भी हुए कोरोना पॉजिटिव
- सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल
- सीएम के आईटी सलाहकार ध्रुव मजूमदार
- चंडीगढ़ के डीसी मंदीप बराड़
- हरियाणा एमएलए होस्टल के 3 कर्मचारी
- विधानसभा, हरियाणा पुलिस और अन्य विभागों के 23 कर्मचारी
- सीएम कोठी के 10 कर्मचारी
पहले भी संक्रमित मिल चुके हैं कई विधायक
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, फरीदाबाद से विधायक सीमा त्रिखा और राजेश नागर, पृथला से निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत, झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल, पलवल से विधायक दीपक मंगला की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई.