ETV Bharat / state

BJP की विजय संकल्प रैली में उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, बिना हेलमेट बाइक चलाते दिखे कार्यकर्ता - Haryana News

चंडीगढ़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने रैली की अगुवाई की. रैली में ज्यादातर कार्यकर्ता बिना हेलमेट के नजर आए.

BJP की विजय संकल्प रैली
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 3:36 AM IST

चंडीगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को बीजेपी की प्रदेशभर में विजय संकल्प बाइक रैली निकाली गई. चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में भी युवाओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिला. सभी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रैली के लिए रवाना हुए. हालांकि इस दौरान ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना देखने को मिली.

BJP की विजय संकल्प रैली
BJP की विजय संकल्प रैली


चंडीगढ़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने रैली की अगुवाई की. रैली में ज्यादातर कार्यकर्ता बिना हेलमेट के नजर आए. ये रैली शहर के पांच हिस्सों में निकाली गई. कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ इस रैली में हिस्सा लिया और आगामी लोकसभा चुनाव में जीत की हुंकार भरी.


इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि बीजेपी की विजय संकल्प बाइक रैली राष्ट्रीय स्तर पर निकाली जा रही है. ये रैली देशभर में रिकॉर्ड कायम करेगी. रैली के माध्यम से जन-जन तक मोदी सरकार की उपलब्धियां पहुंचाई जाएंगी. साथ ही इस बार फिर मोदी सरकार के नारे को सफल बनाने का काम किया जाएगा.

चंडीगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को बीजेपी की प्रदेशभर में विजय संकल्प बाइक रैली निकाली गई. चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में भी युवाओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिला. सभी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रैली के लिए रवाना हुए. हालांकि इस दौरान ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना देखने को मिली.

BJP की विजय संकल्प रैली
BJP की विजय संकल्प रैली


चंडीगढ़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने रैली की अगुवाई की. रैली में ज्यादातर कार्यकर्ता बिना हेलमेट के नजर आए. ये रैली शहर के पांच हिस्सों में निकाली गई. कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ इस रैली में हिस्सा लिया और आगामी लोकसभा चुनाव में जीत की हुंकार भरी.


इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि बीजेपी की विजय संकल्प बाइक रैली राष्ट्रीय स्तर पर निकाली जा रही है. ये रैली देशभर में रिकॉर्ड कायम करेगी. रैली के माध्यम से जन-जन तक मोदी सरकार की उपलब्धियां पहुंचाई जाएंगी. साथ ही इस बार फिर मोदी सरकार के नारे को सफल बनाने का काम किया जाएगा.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 02MAR_BJP BIKE RALLY
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 2 मार्च।
भाजपा ने निकाली विजय संकल्प बाइक रैली
भिवानी विधायक एंव नगरपरिषद प्रधान के नेतृत्व में निकाली गई बाइक रैली 
भिवानी, भाजपा ने लोकसभा के चुनावों के मद्देनजर बडे स्तर पर कार्यक्रम शुरु कर दिए हैं।विधानसभा स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज भिवानी के हुड्डा पार्क  के सामने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बाद शहर में सैकड़ों भाजपा समर्थकों ने  विजय संकल्प बाइक रैली निकाली गई ।
    इस रैली में सर्मथकों पर ने अपने बाइकों पर भाजपा का झंडा लगाकर बीजेपी की नीतियों को जन जन तक पहुचांने का संकल्प लिया। बाइक रैली को भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ एंव नगरपरिषद चेयरमैन रणसिंह यादव के नेतृत्व में निकाली गई। 
    बाइक रैली हुडा पार्क से शुरु होकर बासिया भवन -रेस्ट हाउस-वैश्य कॉलेज- घंटाघर-हांसी गेट महम गेट-रोहतक गेट -नया बस स्टैंड से पहले मिनी बाईपास- गांव कोंट- गांव पूर्णपूरा- गांव ढाणा दादरी गेट चौक से होते हुए अजमीड चौक पर समाप्त हुई । 
    भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ एंव नगरपरिषद प्रधान रणसिंह यादव ने कहा कि भाजपा की नीतियों को लेकर युवाओं में जोश है। लोकसभा चुनावों से पहले कार्यक्रम की शुरूआत की गई है जिसमें युवाओं ने भाग लिया। इस बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य भाजपा की नीतियों को घर घर तक पहुचाना है। सरकार ने देश और प्रदेश में जो अच्छे कार्य किया है उसे जन जन तक पहुचानां है।    

-- 
INDERVESH BHIWANI  (HARYANA)  9416358564



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.