चंडीगढ़: जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. वीरवार को दिग्विजय ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत की मेलबर्न स्थित असेंबली में पहुंचे. जहां उनका स्वागत ऑस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी के सांसद जॉन मुल्लेही ने किया. इस दौरान दिग्विजय ने पूरी विधानसभा की विधान-प्रक्रिया को भी बारीकी से समझा. इस अवसर पर ऑस्ट्रेलियाई सांसद जॉन मुल्लेही ने दिग्विजय चौटाला को सम्मानित किया गया. मुल्लेही ने उनको असेंबली की रूल बुक भी भेंट की है.
इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सांसद जॉन मुल्लेही ने उनको विशेष तौर पर आमंत्रित किया है. जिसके जरिए उनको विक्टोरिया असेंबली देखने का मौका मिला है. साथ ही चौटाला ने कहा कि विश्व की राजनीति के अलग-अलग रंगों में लोकतंत्र ही सबसे अहम है. क्योंकि एक तरफ यह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का माध्यम है तो वहीं चुने हुए प्रतिनिधियों की जवाबदेही भी तय कर रहा है. दिग्विजय ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं का लोकतंत्र में सबसे बड़ा स्थान है.
ये भी पढ़ें- ओपी चौटाला के 'बदनाम' वाले बयान पर दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लोकतांत्रिक संस्थान की कार्यप्रणाली देखकर बहुत कुछ सीखने को मिला. इस दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंधों, दोनों देशों की राजनीति, विधान-प्रक्रिया पर गहन चर्चा हुई. इस अवसर पर जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय की धर्मपत्नी लगन चौटाला के अलावा मशहूर गायक गगन कोकरी, अभिमन्यु कुमार, कुलबीर कैम, विकास वाधवा, वरुण शर्मा, विशाल शर्मा, मंदीप कौर, रचिता सूद आदि उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: ओपी चौटाला के 'बदनाम' वाले बयान पर दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात