ETV Bharat / state

उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन करने गए गुरुग्राम के श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत

उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले थे, वह स्कूल में पदस्थ थे और 30 नवंबर को रिटायर्ड होने जा रहे थे, उससे पहले परिवार के साथ बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे.

Devotee dies during Mahakal Darshan
Devotee dies during Mahakal Darshan
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 10:55 PM IST

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का धाम लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. हर रोज बड़ी संख्या में बाबा के दर्शन को भक्त पहुंचते हैं. इसी क्रम में शनिवार को हरियाणा से पत्नी, बेटे, बहू व पोते के साथ पहुंचे एक बुजुर्ग सतीश पिता मूलचंद की बाबा महाकाल के दर्शन के बाद हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. सतीश बाहर की और निकलने लगे लेकिन तभी बेहोश हो गए, डॉक्टर ने जांच कर बताया कि हार्ट अटैक आने की वजह से उनकी मौत हुई है.

30 नवंबर को होने वाले थे सेवानिवृत्त: दरअसल बुजुर्ग एक शासकीय शिक्षक थे, जो हरियाणा के विद्यालय में पदस्थ थे. 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे, उससे पहले बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने परिवार के साथ सोमवार को उज्जैन पहुंचे, जहां देर शाम दर्शन से पहले कतार में खड़े होकर बुजुर्ग ने सेल्फी ली और उसके बाद बाबा के दर्शन लाभ लेकर जैसे ही मंदिर परिसर में आगे बड़े तो उन्हें हार्ट अटैक आ गया. मौके पर मंदिर समिति की मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बता दें कि मृतक सतीश पिता मूलचंद का परिवार हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव) का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- हिसार पुलिस ने 6 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 3 किलो से ज्यादा अफीम, कैंटर और कार बरामद

मेडिकल टीम रहती है तैनात: आपको बता दें कि बाबा महाकाल के धाम में श्रद्धालुओं का खास ख्याल रखा जाता है, हर परिस्थिति के लिए हर एक विभाग हरदम अलर्ट रहता है. कोई इमरजेंसी हो तत्काल श्रद्धालुओं को मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी सुविधा मुहैया करवाते हैं. किसी भी प्रकार से बाबा महाकाल में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसका खास ख्याल रखा जाता है. श्रद्धालु भी किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर सुरक्षाकर्मियों, मौके पर मौजूद पुलिस बल व मंदिर के पंडे पुजारियों से अपनी परेशानी साझा कर सकते है. मंदिर समिति अनजान लोगों से बचने का खास संदेश हमेशा से देती आई है.

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का धाम लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. हर रोज बड़ी संख्या में बाबा के दर्शन को भक्त पहुंचते हैं. इसी क्रम में शनिवार को हरियाणा से पत्नी, बेटे, बहू व पोते के साथ पहुंचे एक बुजुर्ग सतीश पिता मूलचंद की बाबा महाकाल के दर्शन के बाद हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. सतीश बाहर की और निकलने लगे लेकिन तभी बेहोश हो गए, डॉक्टर ने जांच कर बताया कि हार्ट अटैक आने की वजह से उनकी मौत हुई है.

30 नवंबर को होने वाले थे सेवानिवृत्त: दरअसल बुजुर्ग एक शासकीय शिक्षक थे, जो हरियाणा के विद्यालय में पदस्थ थे. 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे, उससे पहले बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने परिवार के साथ सोमवार को उज्जैन पहुंचे, जहां देर शाम दर्शन से पहले कतार में खड़े होकर बुजुर्ग ने सेल्फी ली और उसके बाद बाबा के दर्शन लाभ लेकर जैसे ही मंदिर परिसर में आगे बड़े तो उन्हें हार्ट अटैक आ गया. मौके पर मंदिर समिति की मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बता दें कि मृतक सतीश पिता मूलचंद का परिवार हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव) का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- हिसार पुलिस ने 6 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 3 किलो से ज्यादा अफीम, कैंटर और कार बरामद

मेडिकल टीम रहती है तैनात: आपको बता दें कि बाबा महाकाल के धाम में श्रद्धालुओं का खास ख्याल रखा जाता है, हर परिस्थिति के लिए हर एक विभाग हरदम अलर्ट रहता है. कोई इमरजेंसी हो तत्काल श्रद्धालुओं को मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी सुविधा मुहैया करवाते हैं. किसी भी प्रकार से बाबा महाकाल में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसका खास ख्याल रखा जाता है. श्रद्धालु भी किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर सुरक्षाकर्मियों, मौके पर मौजूद पुलिस बल व मंदिर के पंडे पुजारियों से अपनी परेशानी साझा कर सकते है. मंदिर समिति अनजान लोगों से बचने का खास संदेश हमेशा से देती आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.