चंडीगढ़: लॉकडाउन का उल्लंघन होने के चलते चंडीगढ़ प्रशासन में कर्फ्यू लगाना पड़ा, लेकिन कुछ लोग कर्फ्यू का भी उल्लंघन कर रहे हैं. कर्फ्यू के दौरान जो लोग निर्देशों का उल्लघंन करेंगे उनके लिए सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम और मनीमाजरा के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को अस्थाई तौर पर जेल बनाने का फैसला लिया गया है.
इसी तरह मोहाली में भी पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन को भी अस्थाई जेल बनाया गया है. जब तक एसडीएम निर्देश नहीं देंगे तब तक ये लोग बाहर नहीं आ सकेंगे.
क्यों पड़ी जेल की जरूरत ?
चंडीगढ़ में कर्फ्यू के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के साथ गिरफ्तारी भी हो सकती है. दूसरी तरफ कोरोना जैसे घातक बीमारी को देखते हुए नियम तोड़ने वाले लोगों को जेलों में शिफ्ट करने से संक्रमण फैलने का खतरा बन सकता है.
ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से चंडीगढ़ में 2 अस्थाई जेलों की घोषणा की गई है. चंडीगढ़ के प्रिंसिपल सेक्टरी होम की तरफ से आदेश जारी किए गए है. आदेशो को सम्बंधित विभागों के आलाधिकारियों को भेज दिया गया है. गौरतलब है कि कोरोना के चलते नए कैदियों को जेलों में रखने से जेलों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. दूसरी तरफ नियम तोड़ने वालों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा ऐसे में जरूरी कदम उठाए जा रहे है.