जयपुर/चंडीगढ़: इटली से आए दंपति मिस्टर एंड्री कार्ली और उनकी पत्नी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज ले रहे थे और करीब 1 सप्ताह से अधिक उनका इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है.
ऐसे में चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह नई जानकारी देते हुए बताया है कि इलाज के दौरान एक बार फिर से इन दंपतियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें एंड्री कार्ली का सैंपल एक बार फिर पॉजिटिव आया है, लेकिन उनकी पत्नी का सैंपल नेगेटिव आया है. हालांकि पत्नी का सैंपल 24 घंटे बाद एक बार फिर से जांच के लिए भेजा जाएगा और कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दिने पर उन्हें स्वस्थ करार दे दिया जाएगा.
वहीं, अगर 24 घंटे बाद भी सैंपल नेगेटिव आता है तो अस्पताल के चिकित्सक एक कीर्तिमान स्थापित कर देंगे. दरअसल, इन दंपतियों का इलाज एसएमएस अस्पताल के इनफेक्शियस डिजीज विंग मे किया जा रहा है. जहां आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में रिपोर्ट किए गए चीन और अन्य देशों से आए 32 पैसेंजर्स
320 संदिग्धों के सैंपल लिए
चिकित्सा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में अब तक 320 कोरोना वायरस संदिग्ध मरीजों के सैंपल एकत्रित किए गए हैं. जिनमें 316 के सैंपल नेगेटिव आए हैं और इटालियन दंपत्ति के अलावा अन्य कोई मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है हालांकि 4 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है.