चंडीगढ़: हरियाणा में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. सड़कें पानी में पूरी तरह से डूब चुकी हैं. चंडीगढ़ में सुखना लेक भी ओवरफ्लो हो गई है. पंचकूला के बुद्दनपुर गांव में बारिश से बाढ़ से हालात बने हुए हैं. हालात ऐसे बन गए हैं कि लोग पानी में बह रहे हैं. जिसके चलते पंचकूला में एक युवक का रेस्क्यू भी किया गया. जबकि एक महिला को डूबने से बचाया गया.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain In Haryana: हरियाणा में बारिश से हाल बेहाल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे कांग्रेस के ये नेता
बारिश से लगातार बेकाबू होते हालातों पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में पंचकूला से लेकर फरीदाबाद तक बारिश के चलते जलभराव हो गया है. बारिश के चलते किसानों को नुकसान हुआ है. आमजन को भी परेशानी हुई. रास्ते बंद हो गए हैं. जल्द ही सरकार सभी बंद रास्तों को बहाल कर देगी. उन्होंने यमुना नदी के जलस्तर पर भी चिंता जाहिर की है.
इसके अलावा फ्लड कंट्रोल की नाकामी के सवाल पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि बैठकों से काम नहीं चलेगा. धरातल पर अधिकारियों को काम करना होगा. उन्होंने कहा कि मीटिंग काम करने का एक जरिया है. जलभराव का समाधान है कि मई, जून के महीने में ही सभी सीवरेज और नहरों की सफाई कर दी जाए.
भारी बारिश को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिए गए बयान पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार जलभराव से निपटने में पूरी तरीके से सक्षम है. लेकिन प्रभु के सामने कुछ भी नहीं टिकता. अगर हुड्डा की सरकार के समय इतनी बारिश होती, तो वह क्या कर लेते ? उनके पास पानी निकालने का कोई मंत्र थोड़ी है. प्रकृति की मार के आगे सब बेबस होते हैं. विपक्ष को बारिश को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी पार्टी पर ध्यान दे सरकार , अपना काम कर रही है.
इसके साथ ही उन्होंने परिवहन विभाग के संबंध में बात करते हुए कहा कि हरियाणा में सरकार ने 125 नई बसें खरीदी हैं. जिन्हें जल्द ही गांव तक चलाया जाएगा. सरकार की मंशा लोगों को सस्ता यातायात सेवा उपलब्ध करवाना है. हरियाणा के प्राइवेट कॉलेजों में ग्रेच्युटी बंद करने के मामले पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि फिलहाल मामला विचाराधीन है. कोई फैसला नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में बारिश से हाल बेहाल, 600 गांव जलमग्न, वंदेभारत समेत 33 ट्रेनें रद्द