चंडीगढ़: संस्कृत अध्यापकों के लिए इस बार ट्रांसफर पोर्टल पर स्टेट का विकल्प भी खोला जाएगा, ताकि वो राज्य में अपनी पसंद के स्थान के लिए आवेदन कर सके. ये जानकारी राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने दी.
हरियाणा राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ के प्रधान ने बताया कि वो शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से मिलने उनके कार्यलय गए थे. इस दौरान शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास भी मौजूद थे.
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल की मांग पर टीजीटी संस्कृत अध्यापकों को पीजीटी के पद पर पदोन्नत करने और राज्य में 10वीं कक्षा तक संस्कृत विषय को पढ़ाने के विचार का भी आश्वासन दिया.