चंडीगढ़ः हरियाणा में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार ने तुंरत प्रभाव से 51 आईएएस और 5 एचसीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही सभी अधिकारियों के नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए गए हैं.
गठबंधन सरकार का बड़ा फेरबदल
हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार का अब तक सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश सरकार ने देर रात को इन तबादलों के आदेश जारी किए हैं. जिसके मुताबकि तुरंत प्रभाव से 51 आईपीएस, 5 एचसीएस और 11जिलों के डीसी के तबादला आदेश जारी किए हैं.
प्रशासन द्वारा जारी पत्र के मुताबिक अब आईएएस विजय वर्धन हरियाणा के नए गृह सचिव नियुक्त किए गए हैं. अब आईएएस ऑफिसर विजय वर्धन हरियाणा में होम सेक्रेटरी का कार्यभार संभालेंगे.
इन जिलों में नए डीसी नियुक्त
वहीं रवि प्रकाश गुप्ता फतेहाबाद, सुजान सिंघल कैथल, जीतेन्द्र कुमार रेवाड़ी को रेवाड़ी का डीसी नियुक्त किया गया है. हेमा शर्मा पानीपत, नरेश कुमार पलवल, यशपाल फरीदाबाद में जिला उपायुक्त लगाए गए हैं. नरहरि बांगड़ झज्जर, धीरेंद्र खड़गटा कुरुक्षेत्र, प्रियंका सोनी हिसार, अजय कुमार भिवानी और निशांत कुमार यादव करनाल में डीसी लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः सरकार ने तुरंत प्रभाव से 9 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए
5 HCS अधिकारियों के भी हुए तबादले
दिनेश सिंह यादव फरीदाबाद, वीना हुड्डा कुरुक्षेत्र, मुनीष नागपाल भिवानी और रोहित यादव को पंचकूला भेजा गया है. वहीं आशुतोष राजन को हरियाणा टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया है.