नई दिल्ली/ चंडीगढ़: तिलक नगर थाने की पुलिस टीम ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर लाई गई अवैध शराब की एक खेप को पकड़ लिया है. ये अवैध शराब चोरी-छुपे हरियाणा से लाई जा रही थी. शराब की खेप एक कार में भरकर लाई गई थी.
बरामद हुए शराब के 10 कार्टून
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि इस मामले में तिलक नगर थाना पुलिस ने अविनाश नाम के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है और गाड़ी भी जब्त कर ली है. पुलिस ने उस गाड़ी से 10 कार्टून शराब भी बरामद की है.
पेट्रोलिंग के दौरान किया ट्रैप
पुलिस के मुताबिक एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया की देखरेख में एसएचओ सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर अंकुर, एएसआई सुखबीर और कांस्टेबल मोहित की टीम ने इस शराब तस्कर को गाड़ी के साथ पेट्रोलिंग के दौरान ट्रैप किया. गिरफ्तार किया गया तस्कर अविनाश, तिलक नगर के संत गढ़ का रहने वाला है.
ये भी जाने- रोहतक STF टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 1 टन गांजे के साथ आरोपी गिफ्तार
मामला दर्ज कर पहुंचाया तिहाड़
आरोपी के खिलाफ तिलक नगर थाने में एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में आरोपी के खिलाफ पुराने मामलों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.