ETV Bharat / state

जानिए हरियाणा में अबतक कोरोना ने कैसे पसारे पैर

author img

By

Published : Apr 3, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 8:44 AM IST

कोरोना वायरस के मरीज हरियाणा में लगातार बढ़ रहे हैं. अब हरियाणा में कोरोना के कुल मरीज 44 हो गए हैं, जिनमें से 30 एक्टिव हैं और 14 ठीक हो चुके हैं.

total number of corona positive case in haryana
जानिए हरियाणा में अबतक कोरोना ने कैसे पसारे पैर, आसान भाषा में पूरी जानकारी

चंडीगढ़: हरियाणा सहित पूरे भारत में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में जहां मरीजों की संख्या 2300 से ऊपर पहुंच गई है तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में अभी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 30 है.

हरियाणा में अबतक कुल कितने कोरोना मरीज मिले?

अबतक हरियाणा में 43 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 13 ठीक हो गए हैं. फिलहाल अभी हरियाणा में 30 एक्टिव केस हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

जानिए कोरोना वायरस मरीजों के जिलावार आंकड़े

गुरुग्राम से अबतक 15 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से अभी सिर्फ 6 एक्टिव हैं और 9 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

  • 4 मार्च को गुरुग्राम से हरियाणा और दिले का पहला मामला सामने आया. दिल्ली का रहने वाला paytm वर्कर कोरोना पॉजिटिव मिला था
  • 6 मार्च को गुरुग्राम में दिल्ली का रहने वाला युवक उद्योग विहार में पॉजिटिव मिला.
  • 16 मार्च 26 साल की महिला, जो सेक्टर 9 की रहने वाली थी. कोरोना कोरोना की मरीज मिली.
  • 18 मार्च को 40 साल का शख्स गुरुग्राम में पॉजिटिव मिला. वो लंदन से गुरुग्राम लौटा था.
  • 19 मार्च को 22 साल की युवती और उसकी 16 साल की बहन कोरोना पॉजिटिव मिली
  • 21 मार्च को 50 साल की महिला जो शुशांत लोक की रहने वाली थी, कोरोना की मरीज मिली.
  • 22 मार्च को 35 साल की महिला गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव मिली.
  • 24 मार्च 55 साल का शख्स और 70 साल की महिला कोरोना के मरीज मिले
  • 2 अप्रैल को गुरुग्राम से 5 नए केस सामने आए
  • 3 अप्रैल तक गुरुग्राम में कुल 15 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 9 डिस्चार्च हो चुके हैं, जबकि अभी जिले में 6 एक्टिव केस हैं.

सोनीपत से एक कोरोना की मरीज सामने आई थी, लेकिन अब रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. फिलहाल सोनीपत में कोई भी एक्टिव केस नहीं है.

सिरसा में 3 अप्रैल तक मिले 3 केस

  • जिले में अबतक तीन मामले सामने आ चुके हैं
  • 30 मार्च को सिरसा से पहली महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी
  • ये महिला जयपुर से लौटी थी
  • 31 मार्च को कोरोना पीड़ित महिला के दोनों बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • फिलहाल सिरसा में तीन एक्टिव केस हैं.

अंबाला से अबतक 3 मामले आए सामने

  • 31 मार्च को अंबाला से पहला मामला सामने आया
  • पंजाब का रहने वाला शख्स अंबाला में कोरोमा का मरीज मिला
  • 2 अप्रैल को निजामुद्दीन मरकज से लौटे दो जमाती भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
  • 2 अप्रैल को एक मरीज की भी अंबाला में मौत हुई

हिसार से 1 कोरोना का केस मिला

  • 30 मार्च को 56 साल की महिला सिरसा में कोरोना मरीज मिली
  • ये महिला USA से भारत लौटी थी
  • नूंह में 3 कोरोना केस मिले
  • 3 अप्रैल को नूंह में 3 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले
  • ये तीनों जमाती केरल के रहने वाले हैं.

पानीपत से अबतक आए 4 केस

  • 19 मार्च को 21 साल का राइस मिल मालिक कोरोना पॉजिटिव मिला
  • 23 मार्च को महिला मिली कोरोना की मरीज पाई गई
  • 25 मार्च को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल की नर्स पानीपत में कोरोना पॉजिटिव मिली
  • 26 मार्च को दुबई से लौटी 53 साल की महिला मिली पॉजिटिव
  • फिलहाल पानीपत में 2 एक्टिव केस हैं, जबकि दो ठीक हुए हैं

फरीदाबाद में अबतक मिले 6 कोरोना के मामले

  • फरीदाबाद में कोरोना का पहला मामला 20 मार्च को आया
  • इसके बाद दूसरा केस 24 मार्च को
  • 25 मार्च को कोरोना के तीसरे मरीज की पुष्टि हुई
  • जिले में 28 मार्च चौथे मरीज की पुष्टि हुई
  • 29 मार्च को फरीदाबाद से पांचवां मरीज मिला
  • 30 मार्च को कोरोना के छठी मरीज की पुष्टि हुई
  • अभी फरीदाबाद में 5 एक्टिव केस हैं

पंचकूला से अबतक दो कोरोना के केस मिले

  • 20 मार्च को खड़कमंगोली की महिला पॉजिटिव मिली
  • ये महिला चंडीगढ़ की कोरोना पॉजिटिव युवती के संपर्क में आई थी
  • 30 मार्च को पंचकूला की स्टाफ नर्स पाई गई कोरोना पॉजिटिव

पलवल में कोरोना के चार मरीज अबतक सामने आ चुके हैं. जिनमें से 3 एक्टिव हैं जबकि एक ठीक हो चुका है. इसके अलावा रोहतक में भी कोरोना की मरीज मिली है. ये महिला 23 मार्च को अपने मायके रोहतक आई थी.

चंडीगढ़: हरियाणा सहित पूरे भारत में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में जहां मरीजों की संख्या 2300 से ऊपर पहुंच गई है तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में अभी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 30 है.

हरियाणा में अबतक कुल कितने कोरोना मरीज मिले?

अबतक हरियाणा में 43 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 13 ठीक हो गए हैं. फिलहाल अभी हरियाणा में 30 एक्टिव केस हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

जानिए कोरोना वायरस मरीजों के जिलावार आंकड़े

गुरुग्राम से अबतक 15 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से अभी सिर्फ 6 एक्टिव हैं और 9 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

  • 4 मार्च को गुरुग्राम से हरियाणा और दिले का पहला मामला सामने आया. दिल्ली का रहने वाला paytm वर्कर कोरोना पॉजिटिव मिला था
  • 6 मार्च को गुरुग्राम में दिल्ली का रहने वाला युवक उद्योग विहार में पॉजिटिव मिला.
  • 16 मार्च 26 साल की महिला, जो सेक्टर 9 की रहने वाली थी. कोरोना कोरोना की मरीज मिली.
  • 18 मार्च को 40 साल का शख्स गुरुग्राम में पॉजिटिव मिला. वो लंदन से गुरुग्राम लौटा था.
  • 19 मार्च को 22 साल की युवती और उसकी 16 साल की बहन कोरोना पॉजिटिव मिली
  • 21 मार्च को 50 साल की महिला जो शुशांत लोक की रहने वाली थी, कोरोना की मरीज मिली.
  • 22 मार्च को 35 साल की महिला गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव मिली.
  • 24 मार्च 55 साल का शख्स और 70 साल की महिला कोरोना के मरीज मिले
  • 2 अप्रैल को गुरुग्राम से 5 नए केस सामने आए
  • 3 अप्रैल तक गुरुग्राम में कुल 15 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 9 डिस्चार्च हो चुके हैं, जबकि अभी जिले में 6 एक्टिव केस हैं.

सोनीपत से एक कोरोना की मरीज सामने आई थी, लेकिन अब रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. फिलहाल सोनीपत में कोई भी एक्टिव केस नहीं है.

सिरसा में 3 अप्रैल तक मिले 3 केस

  • जिले में अबतक तीन मामले सामने आ चुके हैं
  • 30 मार्च को सिरसा से पहली महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी
  • ये महिला जयपुर से लौटी थी
  • 31 मार्च को कोरोना पीड़ित महिला के दोनों बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • फिलहाल सिरसा में तीन एक्टिव केस हैं.

अंबाला से अबतक 3 मामले आए सामने

  • 31 मार्च को अंबाला से पहला मामला सामने आया
  • पंजाब का रहने वाला शख्स अंबाला में कोरोमा का मरीज मिला
  • 2 अप्रैल को निजामुद्दीन मरकज से लौटे दो जमाती भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
  • 2 अप्रैल को एक मरीज की भी अंबाला में मौत हुई

हिसार से 1 कोरोना का केस मिला

  • 30 मार्च को 56 साल की महिला सिरसा में कोरोना मरीज मिली
  • ये महिला USA से भारत लौटी थी
  • नूंह में 3 कोरोना केस मिले
  • 3 अप्रैल को नूंह में 3 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले
  • ये तीनों जमाती केरल के रहने वाले हैं.

पानीपत से अबतक आए 4 केस

  • 19 मार्च को 21 साल का राइस मिल मालिक कोरोना पॉजिटिव मिला
  • 23 मार्च को महिला मिली कोरोना की मरीज पाई गई
  • 25 मार्च को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल की नर्स पानीपत में कोरोना पॉजिटिव मिली
  • 26 मार्च को दुबई से लौटी 53 साल की महिला मिली पॉजिटिव
  • फिलहाल पानीपत में 2 एक्टिव केस हैं, जबकि दो ठीक हुए हैं

फरीदाबाद में अबतक मिले 6 कोरोना के मामले

  • फरीदाबाद में कोरोना का पहला मामला 20 मार्च को आया
  • इसके बाद दूसरा केस 24 मार्च को
  • 25 मार्च को कोरोना के तीसरे मरीज की पुष्टि हुई
  • जिले में 28 मार्च चौथे मरीज की पुष्टि हुई
  • 29 मार्च को फरीदाबाद से पांचवां मरीज मिला
  • 30 मार्च को कोरोना के छठी मरीज की पुष्टि हुई
  • अभी फरीदाबाद में 5 एक्टिव केस हैं

पंचकूला से अबतक दो कोरोना के केस मिले

  • 20 मार्च को खड़कमंगोली की महिला पॉजिटिव मिली
  • ये महिला चंडीगढ़ की कोरोना पॉजिटिव युवती के संपर्क में आई थी
  • 30 मार्च को पंचकूला की स्टाफ नर्स पाई गई कोरोना पॉजिटिव

पलवल में कोरोना के चार मरीज अबतक सामने आ चुके हैं. जिनमें से 3 एक्टिव हैं जबकि एक ठीक हो चुका है. इसके अलावा रोहतक में भी कोरोना की मरीज मिली है. ये महिला 23 मार्च को अपने मायके रोहतक आई थी.

Last Updated : Apr 4, 2020, 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.