1- मालदीव दौरे पर विदेश मंत्री जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने पर जोर
विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar) मालदीव की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को माले पहुंचे. रविवार को वह यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ चर्चा करेंगे.
2- मुंबई की 13 सड़कों पर रविवार को नहीं चलेंगी गाड़ियां, आप चाहें तो रोड पर खेल सकते हैं
मुंबई में हर रविवार को 13 सड़कें, वाहनों के लिए बंद (13 roads closed for vehicles) रहेंगी. मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे (Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey) ने जबसे शहर के पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला है, वे सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय हैं. वे अक्सर वह मुंबईकरों की समस्या जानने के लिए उनसे जुड़ते हैं.
3- 27 मार्च से फिर शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं
सरकार ने करीब दो साल बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है. कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं 23 मार्च, 2020 से स्थगित थीं. हालांकि, जुलाई 2020 से करीब 35 देशों के साथ 'एयर बबल' व्यवस्था के तहत भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है.
4- IPL 2022: आज DC vs MI & PK vs RCB के बीच होगी टक्कर
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार (27 मार्च) को दिन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना लीग की सबसे सफल टीम मानी जाने वाली मुंबई इंडियंस से होगा. वहीं, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL 2022 का तीसरा मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP