1. एलबीएस एकडेमी के कार्यक्रम को वीसी से संबोधित करेंगे पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी आज LBSNAA के 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नए खेल परिसर का भी उद्घाटन भी करेंगे और पुनर्निर्मित हैप्पी वैली परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
2. होलिका दहन आज
होलिका दहन आज. मुहूर्त देर शाम 9 बजकर 20 मिनट से रात्रि 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. दोपहर डेढ़ बजे से पूर्णिमा लग जाएगी. पूर्णिमा की पूजा भी आज ही होगी.
3. दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर शीर्ष नेताओं की बैठक
चार राज्यों में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी में सरकार बनाने की कवायद तेज. आज भी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी. बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे.
4. दोनों सदन में अवकाश
होली त्योहार के अवसर पर सदन के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में आज और कल दो दिन अवकाश रहेगा. दोनों सदनों का कार्यवाही स्थगित रहेगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP