1.गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर.
पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय राष्ट्र को करेंगे समर्पित करेंगे.
2. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज स्वामित्व स्कीम का करेंगे शुभारंभ
केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह स्वामित्व योजना के अंतर्गत सांसदों/विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्र में ड्रोन उड़ान शुरू करने के बारे में सूचित करने के लिए एसएमएस भेजने की नई कार्य प्रणाली का शुभारंभ करेंगे.
3. कांग्रेस के जी-23 नेताओं की आज बैठक
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों में सभी जगह से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. यूपी, पंजाब और मणिपुर में पार्टी को करारी हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं उत्तराखंड और गोवा में पार्टी दूसरे नंबर पर आई है, लेकिन बहुमत के आंकड़े से काफी दूर रही। ऐसे में कांग्रेस पार्टी में सुधार की मांग उठाने के G-23 नेताओं की बैठक बुलाए गई है.
4. पंजाब: भगवंत मान सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए आज राज्यपाल से मिलेंगे
पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान आज राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. मोहाली में शुक्रवार को आप विधायकों की बैठक में भगवंत मान पार्टी के विधायक दल के नेता चुने गए हैं
5. पंजाब की जीत के बाद अब AAP का गुजरात पर फोकस, आज से निकालेगी तिरंगा यात्रा
आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के बाद आप ने अपना ध्यान गुजरात विधानसभा चुनाव पर लगा दिया है. 12 मार्च से राज्य भर में "तिरंगा यात्रा" की घोषणा की.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP