1. पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक
सुबह 10:10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी.
2. केंद्रीय वित्त मंत्री करेंगी आम बजट पेश
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट 2022-23 संसद में पेश करेंगी. यह बजट ऐसे समय में आएगा जब भारतीय अर्थव्यवस्था के कोविड महामारी से उत्पन्न समस्याओं से उबरने के मजबूत संकेत दिख रहे हैं और देश फिर से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरा है.
3. हरियाणा में आज खुलेंगे स्कूल
हरियाणा में आज से दसवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी के लिए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल खोले जाएंगे.
4. आज से SBI के IMPS Rates में बदलाव
देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के किसी भी ट्रांजैक्शन के रेट में होने वाले बदलाव का असर आम लोगों पर पड़ता है और एक फरवरी से बैंक के IMPS Rates में बदलाव हो रहा है. एसबीआई (SBI) अब दो लाख रुपये तक के IMPS पर किसी तरह का चार्ज नहीं वसूलेगा.
5. LPG Cylinder के दामों में होगा बदलाव
देश में करोड़ों लोग एलपीजी गैस (LPG Gas) यूज करते हैं. ऐसे में रसोई गैस की कीमत में होने वाले बदलाव पर सबकी नजर रहती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की एक तारीख को रसोई गैस सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट जारी करती हैं, ऐसे में आज भी एसपीजी गैस की कीमत में बदलाव हो सकता है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP