ETV Bharat / state

Tokyo Olympics के लिए भारत का थीम गाना लॉन्च, यहां देखिए पहली झलक

भारत के खिलाड़ी ओलंपिक खेलों के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं. ओलंपिक खेलों के लिए भारत ने अपना थीम गाने की पहली झलक भी लॉन्च कर दी है. इसे किरण रिजिजू ने अपने ट्विटर से शेयर किया है. आप भी देखिए गाने की पहली झलक.

tokyo olympic indian theme song teaser kiren rijiju
tokyo olympic indian theme song teaser kiren rijiju
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 8:51 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 9:45 AM IST

चंडीगढ़: 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों का आयोजन होगा. इसी को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भारत के थीम गाने का टीज़र लॉन्च कर दिया है. इस थीम गाने को मोहित चौहान (Mohit Chauhan) ने तैयार किया है. इसका शीर्षक 'लक्ष्य तेरा सामने है'. इस गाने को आवाज भी मोहित चौहान ने दी है.

किरण रिजिजू (kiren rijiju) ने गाने की पहली झलक को ट्विटर पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि ओलंपिक को अब 30 दिन बचे हैं और इसी मौके पर ये गाना लॉन्च किया गया है. उन्होंने ये भी लिखा कि सभी भारतीय देश में और विदेश में भारत के लिए चीयर्स करेंगे. उन्होंने हैशटैग #cheer4india की शुरुआत की.

Tokyo Olympic के लिए भारत का थीम गाना लॉन्च, यहां देखिए पहली झलक

ओलंपिक में भारत से हरियाणा के सबसे ज्यादा खिलाड़ी

बता दें, इस बार ओलंपिक में भाग ले रहे भारत के कुल 121 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से हैं. ओलंपिक में ये प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा दल है. क्षेत्रफल के हिसाब से हरियाणा (Haryana) देश में 20वें और जनसंख्या के लिहाज से 18वें स्थान पर है, जबकि ओलंपिक दल में हम सबसे ऊपर हैं. अभी हरियाणा के खिलाड़ी 6 अलग-अलग देशों में प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं.

tokyo olympic indian theme song teaser kiren rijiju
किरण रिजिजू का ट्वीट.

ये भी पढ़ें- International Olympic Day: देश की आबादी में 2 फीसदी हरियाणा, ओलंपिक में दिला सकता है सबसे ज्यादा पदक

टोक्यो ओलंपिक में चमकेंगे हरियाणा के खिलाड़ी

टोक्यो जाने वाले ओलंपिक दल में हरियाणा के जो खिलाड़ी शामिल हैं, उनका मौजूदा प्रदर्शन और वर्ल्ड रैंकिंग उन्हें खास बनाती है. रेसलिंग में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) से लेकर जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) तक दोनों खिलाड़ी काफी समय से वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पर रहे हैं. विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पिछले बार के टूटे सपने को इस बार पूरा करने मे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. मनु भाकर (Manu Bhaker) से भी देश को काफी उम्मीदें हैं. यही वजह है कि इस बार ओलंपिक जाने वाले भारत के दल में सबसे ज्यादा पदकों की उम्मीद भी हरियाणा के खिलाड़ियों से ही है.

ये भी पढे़ं- Tokyo Olympics 2021: बचपन में बेहद कमजोर थे मुक्केबाज विकास, प्रेरणादायी है ओलंपिक तक पहुंचने की कहानी

चंडीगढ़: 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों का आयोजन होगा. इसी को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भारत के थीम गाने का टीज़र लॉन्च कर दिया है. इस थीम गाने को मोहित चौहान (Mohit Chauhan) ने तैयार किया है. इसका शीर्षक 'लक्ष्य तेरा सामने है'. इस गाने को आवाज भी मोहित चौहान ने दी है.

किरण रिजिजू (kiren rijiju) ने गाने की पहली झलक को ट्विटर पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि ओलंपिक को अब 30 दिन बचे हैं और इसी मौके पर ये गाना लॉन्च किया गया है. उन्होंने ये भी लिखा कि सभी भारतीय देश में और विदेश में भारत के लिए चीयर्स करेंगे. उन्होंने हैशटैग #cheer4india की शुरुआत की.

Tokyo Olympic के लिए भारत का थीम गाना लॉन्च, यहां देखिए पहली झलक

ओलंपिक में भारत से हरियाणा के सबसे ज्यादा खिलाड़ी

बता दें, इस बार ओलंपिक में भाग ले रहे भारत के कुल 121 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से हैं. ओलंपिक में ये प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा दल है. क्षेत्रफल के हिसाब से हरियाणा (Haryana) देश में 20वें और जनसंख्या के लिहाज से 18वें स्थान पर है, जबकि ओलंपिक दल में हम सबसे ऊपर हैं. अभी हरियाणा के खिलाड़ी 6 अलग-अलग देशों में प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं.

tokyo olympic indian theme song teaser kiren rijiju
किरण रिजिजू का ट्वीट.

ये भी पढ़ें- International Olympic Day: देश की आबादी में 2 फीसदी हरियाणा, ओलंपिक में दिला सकता है सबसे ज्यादा पदक

टोक्यो ओलंपिक में चमकेंगे हरियाणा के खिलाड़ी

टोक्यो जाने वाले ओलंपिक दल में हरियाणा के जो खिलाड़ी शामिल हैं, उनका मौजूदा प्रदर्शन और वर्ल्ड रैंकिंग उन्हें खास बनाती है. रेसलिंग में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) से लेकर जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) तक दोनों खिलाड़ी काफी समय से वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पर रहे हैं. विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पिछले बार के टूटे सपने को इस बार पूरा करने मे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. मनु भाकर (Manu Bhaker) से भी देश को काफी उम्मीदें हैं. यही वजह है कि इस बार ओलंपिक जाने वाले भारत के दल में सबसे ज्यादा पदकों की उम्मीद भी हरियाणा के खिलाड़ियों से ही है.

ये भी पढे़ं- Tokyo Olympics 2021: बचपन में बेहद कमजोर थे मुक्केबाज विकास, प्रेरणादायी है ओलंपिक तक पहुंचने की कहानी

Last Updated : Jun 24, 2021, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.