ETV Bharat / state

आज पीएम करेंगे टीकाकरण की शुरुआत, पंचकूला और गुरुग्राम के अस्पताल भी होंगे संबोधन के दौरान लाइव कनेक्ट - कोरोना वैक्सीनेशन पहला चरण न्यूज

टीकाकरण की शुरुआत के मौके पर प्रधानमंत्री का संबोधन देशभर के 60 टीकाकरण स्थलों पर लाइव होगा, जिनमें दो स्थल हरियाणा में हैं. इसके अलावा, ये वैक्सीन प्रसिद्ध डॉक्टरों को भी लगेगी, जिसमें मेदांता अस्पताल के निदेशक, डॉ. नरेश त्रेहन भी शामिल हैं.

today-pm-modi-start-covid-19-vaccination-panchkula-and-gurugram-hospitals-will-also-be-connected-live-during-the-address
आज पीएम करेंगे टीकाकरण की शुरुआत
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 6:53 AM IST

चंडीगढ़: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 3,000 टीकाकरण स्थलों पर डिजिटल रूप से कोविड-19 वैक्सीनेशन के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इस टीकाकरण में हरियाणा के 77 टीकाकरण स्थल शामिल हैं. हरियाणा में होने वाले टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री का संबोधन देशभर के 60 टीकाकरण स्थलों पर लाइव होगा, जिनमें दो स्थल हरियाणा में हैं.

पंचकूला गुरुग्राम के ये अस्पताल भी होंगे कनेक्ट

बता दें कि गुरुग्राम सरकारी प्राथमिक विद्यालय, वज़ीराबाद और सिविल डिस्पेंसरी, सेक्टर 4 पंचकूला में पीएम मोदी का लाइव संबोधन होगा. इसके अलावा, राज्य के 75 टीकाकरण स्थलों पर प्रधानमंत्री के साथ एक तरफा कनेक्टिविटी होगी और उनका संबोधन सुन सकेंगे.

मेदांता निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन को भी लगेगा टीका

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हरियाणा के 67 लाख लोगों को वैक्सीन रोल आउट के दौरान टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा, ये वैक्सीन प्रसिद्ध डॉक्टरों को भी लगेगी, जिसमें मेदांता अस्पताल के निदेशक, डॉ. नरेश त्रेहन, मेदांता अस्पताल में पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. सुशीला कटारिया, डीजीएचएस, हरियाणा के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. एस.बी. कंबोज, केसीजीएमसीएच, करनाल के निदेशक डॉ. जगदीश दूरेजा और करनाल, अंबाला, गुरुग्राम के सीएमओ के साथ-साथ कई प्रख्यात डॉक्टर शामिल हैं.

ये पढ़ें- आज शुरू होगा देशव्यापी टीकाकरण

तीन श्रेणियों में लगेगी पहले चरण में वैक्सीन

कोविड-19 वैक्सीन रोल आउट का विवरण साझा करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन को क्रमिक रूप से हेल्थ केयर वर्कर्स से शुरू किया जाएगा, जिसमें श्रेणी 1 में हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा. श्रेणी 2 में नगरपालिका और स्वच्छता वर्कर्स, राज्य और केंद्रीय पुलिस बल, नागरिक सुरक्षा, सशस्त्र बल, राजस्व के फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा. श्रेणी 3 में 50 वर्ष से अधिक आयु और 50 वर्ष की आयु से कम की आबादी, जिन्हें पहले से कोई बीमारी हो उन्हें वैक्सीन दी जाएगी.

चंडीगढ़: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 3,000 टीकाकरण स्थलों पर डिजिटल रूप से कोविड-19 वैक्सीनेशन के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इस टीकाकरण में हरियाणा के 77 टीकाकरण स्थल शामिल हैं. हरियाणा में होने वाले टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री का संबोधन देशभर के 60 टीकाकरण स्थलों पर लाइव होगा, जिनमें दो स्थल हरियाणा में हैं.

पंचकूला गुरुग्राम के ये अस्पताल भी होंगे कनेक्ट

बता दें कि गुरुग्राम सरकारी प्राथमिक विद्यालय, वज़ीराबाद और सिविल डिस्पेंसरी, सेक्टर 4 पंचकूला में पीएम मोदी का लाइव संबोधन होगा. इसके अलावा, राज्य के 75 टीकाकरण स्थलों पर प्रधानमंत्री के साथ एक तरफा कनेक्टिविटी होगी और उनका संबोधन सुन सकेंगे.

मेदांता निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन को भी लगेगा टीका

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हरियाणा के 67 लाख लोगों को वैक्सीन रोल आउट के दौरान टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा, ये वैक्सीन प्रसिद्ध डॉक्टरों को भी लगेगी, जिसमें मेदांता अस्पताल के निदेशक, डॉ. नरेश त्रेहन, मेदांता अस्पताल में पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. सुशीला कटारिया, डीजीएचएस, हरियाणा के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. एस.बी. कंबोज, केसीजीएमसीएच, करनाल के निदेशक डॉ. जगदीश दूरेजा और करनाल, अंबाला, गुरुग्राम के सीएमओ के साथ-साथ कई प्रख्यात डॉक्टर शामिल हैं.

ये पढ़ें- आज शुरू होगा देशव्यापी टीकाकरण

तीन श्रेणियों में लगेगी पहले चरण में वैक्सीन

कोविड-19 वैक्सीन रोल आउट का विवरण साझा करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन को क्रमिक रूप से हेल्थ केयर वर्कर्स से शुरू किया जाएगा, जिसमें श्रेणी 1 में हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा. श्रेणी 2 में नगरपालिका और स्वच्छता वर्कर्स, राज्य और केंद्रीय पुलिस बल, नागरिक सुरक्षा, सशस्त्र बल, राजस्व के फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा. श्रेणी 3 में 50 वर्ष से अधिक आयु और 50 वर्ष की आयु से कम की आबादी, जिन्हें पहले से कोई बीमारी हो उन्हें वैक्सीन दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.