जमशेदपुर/चंडीगढ़: शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र में हरियाणा के व्यवसायी के गोदाम से जून महीने में लाखों के लोहे की चोरी हुई थी. मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. शातिर चोरों ने हाइवा में इस्तेमाल की जाने वाली लोहे की पत्ती की चोरी कर साकची के एक व्यवसायी को बेचा दिया था. चोरी के माल खरीदने वाले व्यवसायी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर स्थित हरियाणा के एक व्यवसायी के गोदाम से हाइवा ट्रक में इस्तेमाल की जाने वाली 10 सेट लोहे की पत्ती की चोरी की गई थी. मामले के तीन शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोरों की निशानदेही पर चोरी की पत्ती खरीदने वाले साकची के एक व्यवसायी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल तीन चोर अभी फरार है.
ये भी पढ़ें-मुरथल के नामी ढाबे पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां!
मामले का खुलासा करते हुए परसुडीह थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीन चोरों में रौशन सिंह चोर का सरगना है. उस पर शहर के अलग-अलग थानों में 5 मामले दर्ज है. इसके साथ ही मुकेश और राकेश उसका साथ दिया करते थे. गिरोह के तीन साथी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी का सामान साकची का एक व्यवसायी झींकु साव खरीदता था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद लोहे की पत्ती का मूल्य 2 लाख के करीब है.