होशियारपुर/चंडीगढ़: जालंधर-पठानकोट हाइवे पर एक हरियाणा रोडवेज की बस पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
अस्पताल में भर्ती घायल
इस हादसे में बस चालक और कंडक्टर की भी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचा दिया है. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.
ये भी पढे़ं:- ऐसे कैसे आएंगे मेडल ? गुहला चीका खेल नर्सरी के खिलाड़ियों के पास नहीं है अपना ग्राउंड
पेड़ से टकराई हरियाणा रोडवेज की बस
मुकेरियां पुलिस ने मौके पर एक जांच शुरू कर दी है. मुकेरियां के एसडीएम अशोक कुमार बताया कि उनको इस हादसे की सूचना मिली थी. जालंधर-पठानकोट हाइवे पर एक बस सफेदे के पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. कई सवारियां घायल हुई हैं. जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.