चंडीगढ़: बुधवार को यूटी में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए. जिसके बाद चंडीगढ़ में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 60 हो गई है. ये तीनों ही मरीज एक ही घर से हैं. इसके अलावा बुधवार को कोरोना के चार मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. इनमें से तीन मरीज बापूधाम कॉलोनी और एक मरीज दड़वा गांव का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को मिले तीनों कोरोना मरीज सेक्टर 25 के रहने वाले हैं. ये तीनों मरीज एक ही घर के हैं. इस घर में पहले भी एक कोरोना मरीज मिल चुका है. उसी के संपर्क में आने से ये तीनों व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: पत्नी कोरोना पॉजिटिव निकली तो तनाव में आकर पति ने की आत्महत्या
बता दें कि, चंडीगढ़ में अब तक कोरोना के कुल मामले बढ़कर 368 हो चुके हैं. जिनमें से कुल 306 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि छह कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक कुल 6233 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 5830 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 33 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.