चंडीगढ़: आज सावन का तीसरा सोमवार है. ये सोमवार और भी ज्यादा खास इसलिए है, क्योंकि आज सावन के सोमवार के साथ ही नाग पंचमी भी है.
भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय
सावन के तीसरे सोमवार और नाग पंचमी के दुर्लभ संयोग के बीच सुबह से ही शिवालयों में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. हर हर महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेकऔर नाग पंचमी पूजन शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर: छेड़खानी करने पर भीड़ ने की शख्स की धुनाई, फिर किया पुलिस के हवाले
दशकों बाद बन रहा है ऐसा संयोग
शिव भक्तों के लिए नाग पंचमी और सावन के सोमवार का दुर्लभ संयोग दशकों में बाद आया है. माना जाता है कि सोमवार और नाग पंचमी एक साथ आने से सोमवार का व्रत रखना और नाग पंचमी पूजा दोनों का महत्व बढ़ जाता है. ऐसे दिन भगवान शिव की उपासना करने और नाग की पूजा करने से भोलेनाथ के भक्तों पर विशेष कृपा बरसती है. ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से पितृ दोष और काल सर्प दोष दूर हो जाते हैं.
कैसे करें अभिषेक ?
- मान्यता है कि दूध से रुद्राभिषेक करने से भोलेनाथ सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. ऐसा करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है.
- गन्ने के रस से अभिषेक करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.
- घी से अभिषेक करने से रोग दूर होते हैं.
- दही से अभिषेक करने से पशु स्वस्थ रहते हैं.