चंडीगढ़: आज हरियाणा में हरियाली तीज का त्योहार मनाया जा रहा है. ये महिलाओं का प्रमुख उत्सव है. कहा जाता है कि इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और हरे रंग के कपड़े पहनती हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी बधाई
इस उत्सव के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर महिलाओं को बधाई दी और महिलाओं के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
-
सौभाग्य और सुहाग के प्रतीक #HariyaliTeej की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हरियाली तीज का त्यौहार आपके जीवन में उमंग, खुशियां व समृद्धि लाए, ऐसी कामना करता हूँ। pic.twitter.com/nxy6HDXppj
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सौभाग्य और सुहाग के प्रतीक #HariyaliTeej की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हरियाली तीज का त्यौहार आपके जीवन में उमंग, खुशियां व समृद्धि लाए, ऐसी कामना करता हूँ। pic.twitter.com/nxy6HDXppj
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 3, 2019सौभाग्य और सुहाग के प्रतीक #HariyaliTeej की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हरियाली तीज का त्यौहार आपके जीवन में उमंग, खुशियां व समृद्धि लाए, ऐसी कामना करता हूँ। pic.twitter.com/nxy6HDXppj
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 3, 2019
जानें क्या है खास?
आपको बता दें कि यह त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस त्योहार के मौके पर पत्नी अपने को अपने पति के प्रति समर्पित करती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शंकर की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं.
महिलाओं के लिए खास है तीज
मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए पूरे तन-मन से करीब 108 सालों तक घोर तपस्या की थी और फिर पार्वती के इस तप से खुश होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया. जिसके बाद यह तीज पर्व पार्वती को समर्पित है, जिन्हें 'तीज माता' कहा जाता है.
हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं दिन भर व्रत-उपवास रखती हैं. इसी दिन वे सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें हरी साड़ी और हरी चूड़ियों का विशेष महत्व होता है. स्त्रियां दिन भर तीज के गीत गाती हैं और नाचती हैं. हरियाली तीज पर झूला झूलने का भी परंपरा हैं. स्त्रियां अपनी सहेलियों के साथ झूला झूलती हैं.
आपको बता दे कि इसी त्योहार में शाम के समय भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने के बाद चंद्रमा की भी पूजा की जाती है.