ETV Bharat / state

एचसीएस भर्ती में अध्यापकों ने किया कमाल - अध्यापकों का कमाल

एचसीएस भर्ती में अध्यापकों ने किया कमाल, 18 में से 16 पर किया कब्जा. इंटरव्यू के 59 कैंडिडेट में 43 थे अध्यापक.

प्रतिकात्मक फोटो
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 9:26 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 9:51 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा ग्रुप सी से सीधे एचसीएस के लिए विज्ञापित की गई 18 पोस्टों में से 16 पोस्ट पर अकेले अध्यापकों ने कब्जाली है. इससे भी बड़ी बात यह है कि इस भर्ती में 16 अध्यापकों में से 11 अकेले जेबीटी शिक्षक हैं।
बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने एचसीएस (एक्जीक्यूटिव ब्रांच) के तहत सीधे ग्रुप सी कर्मचारियों में से 18 एचसीएस भर्ती करने का विज्ञापन जारी किया था. इस भर्ती के लिए 31 जुलाई 2019 को पंचकुला में परीक्षा हुई थी, जिसमें 3000 से ज्यादा ग्रुप सी के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था.

59 कैंडिडेटों को बुलाया
पब्लिक सर्विस कमीशन ने 18 पोस्टों के लिए 59 कर्मचारियों को शुक्रवार को सभी उम्मीदवारों को पंचकूला कार्यालय पर इंटरव्यू के लिए बुलाया था. जहां इंटरव्यू के तुरंत बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया.

hcs recruitment result
एचसीएस भर्ती में अध्यापकों ने किया कमाल

इंटरव्यू में थे सबसे ज्यादा अध्यापक
59 इंटरव्यू उम्मीदवारों में से सर्वाधिक 43 अध्यापकों ने इंटरव्यू के लिए अपनी जगह बनाई थी.


सम्मानित होंगे चयनित अध्यापक
शिक्षा विभाग के अध्यापकों की इस बंपर सफलता पर जहां वह अध्यापक फूले नहीं समा रहे है वहीं विभागीय अधिकारी भी गदगद हैं. राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान, राज्य महासचिव व राज्य कोषाध्यक्ष ने अध्यापकों की इस बंपर सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है और कहा कि अध्यापक आज भी शिरोमणि है तथा आरपीएसएस शीघ्र ही सभी चयनित अध्यापकों को सम्मानित करेगी.

यह अध्यापक अब कहलाएंगे एचसीएस
अशोक कुमार जेबीटी अध्यापक संगोहा करनाल
अशोक कुमार जेबीटी सोथा कैथल
होशयार सिंह साइंस अध्यापक महेन्द्रगढ
जसपाल सिंह जेबीटी देहोड़ा कैथल
यशवीर कादियान साइंस अध्यापक वजीराबाद गुड़गांव
कृष्ण कुमार जेबीटी ढाढ हिसार
लक्ष्मी नारायण जेबीटी खोल रेवाड़ी
मनोज कुमार जेबीटी करिदास बाढड़ा
मनोज कुमार जेबीटी जागसी सोनीपत
रणबीर सिंह साइंस अध्यापक अलेवा जींद
संदीप कुमार गणित अध्यापक पबनेवा सोनीपत
सुरेश कुमार जेबीटी मसूदपुर हिसार
सुरिन्द्र सिंह जेबीटी रोढां भिवानी
उदय सिंह हिन्दी अध्यापक हथीन पलवल
विजय मलिक जेबीटी मलार जींद

चंडीगढ़: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा ग्रुप सी से सीधे एचसीएस के लिए विज्ञापित की गई 18 पोस्टों में से 16 पोस्ट पर अकेले अध्यापकों ने कब्जाली है. इससे भी बड़ी बात यह है कि इस भर्ती में 16 अध्यापकों में से 11 अकेले जेबीटी शिक्षक हैं।
बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने एचसीएस (एक्जीक्यूटिव ब्रांच) के तहत सीधे ग्रुप सी कर्मचारियों में से 18 एचसीएस भर्ती करने का विज्ञापन जारी किया था. इस भर्ती के लिए 31 जुलाई 2019 को पंचकुला में परीक्षा हुई थी, जिसमें 3000 से ज्यादा ग्रुप सी के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था.

59 कैंडिडेटों को बुलाया
पब्लिक सर्विस कमीशन ने 18 पोस्टों के लिए 59 कर्मचारियों को शुक्रवार को सभी उम्मीदवारों को पंचकूला कार्यालय पर इंटरव्यू के लिए बुलाया था. जहां इंटरव्यू के तुरंत बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया.

hcs recruitment result
एचसीएस भर्ती में अध्यापकों ने किया कमाल

इंटरव्यू में थे सबसे ज्यादा अध्यापक
59 इंटरव्यू उम्मीदवारों में से सर्वाधिक 43 अध्यापकों ने इंटरव्यू के लिए अपनी जगह बनाई थी.


सम्मानित होंगे चयनित अध्यापक
शिक्षा विभाग के अध्यापकों की इस बंपर सफलता पर जहां वह अध्यापक फूले नहीं समा रहे है वहीं विभागीय अधिकारी भी गदगद हैं. राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान, राज्य महासचिव व राज्य कोषाध्यक्ष ने अध्यापकों की इस बंपर सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है और कहा कि अध्यापक आज भी शिरोमणि है तथा आरपीएसएस शीघ्र ही सभी चयनित अध्यापकों को सम्मानित करेगी.

यह अध्यापक अब कहलाएंगे एचसीएस
अशोक कुमार जेबीटी अध्यापक संगोहा करनाल
अशोक कुमार जेबीटी सोथा कैथल
होशयार सिंह साइंस अध्यापक महेन्द्रगढ
जसपाल सिंह जेबीटी देहोड़ा कैथल
यशवीर कादियान साइंस अध्यापक वजीराबाद गुड़गांव
कृष्ण कुमार जेबीटी ढाढ हिसार
लक्ष्मी नारायण जेबीटी खोल रेवाड़ी
मनोज कुमार जेबीटी करिदास बाढड़ा
मनोज कुमार जेबीटी जागसी सोनीपत
रणबीर सिंह साइंस अध्यापक अलेवा जींद
संदीप कुमार गणित अध्यापक पबनेवा सोनीपत
सुरेश कुमार जेबीटी मसूदपुर हिसार
सुरिन्द्र सिंह जेबीटी रोढां भिवानी
उदय सिंह हिन्दी अध्यापक हथीन पलवल
विजय मलिक जेबीटी मलार जींद

Intro:
चंडीगढ़, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा ग्रुप सी से सीधे एचसीएस के लिए विज्ञापित की गई 18 पोस्टों में से 16 पोस्ट पर अकेले अध्यापकों ने कब्जाली है। इससे भी बड़ी बात यह है कि इस भर्ती में 16 अध्यापकों में से 11 अकेले जेबीटी शिक्षक हैं।
बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने एचसीएस (एक्जीक्यूटिव ब्रांच) के तहत सीधे ग्रुप सी कर्मचारियों में से 18 एचसीएस भर्ती करने का विज्ञापन जारी किया था। इस भर्ती के लिए 31 जुलाई 2019 को पंचकुला में परीक्षा हुई थी, जिसमें 3000 से ज्यादा ग्रुप सी के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था। पब्लिक सर्विस कमीशन ने 18 पोस्टों के लिए 59 कर्मचारियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इसमें सर्वाधिक 43 अध्यापकों ने इंटरव्यू के लिए अपनी जगह बनाई थी। शुक्रवार को सभी उम्मीदवारों को पंचकुला में कमीशन कार्यालय में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, जहां पर इंटरव्यू के तुरंत बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया। कमीशन द्वारा जारी किए गए एचसीएस के रिडल्ट में चौंकाने वाली बात यह है कि इस भर्ती में सबको पछाड़ते हुए 18 में से 16 अध्यापकों ने बाजी मार ली है। इससे भी बड़ी बात यह है कि 16 अध्यापकों में से 11 अकेले जेबीटी शिक्षक हैं, जिन्होंने सीधे ग्रुप सी से ग्रुप ए में एंट्री पाई है।
शिक्षा विभाग के अध्यापकों की इस बंपर सफलता पर जहां वह अध्यापक फूले नहीं समा रहे है वहीं विभागीय अधिकारी भी गदगद हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान तरुण सुहाग, राज्य महासचिव सुरेश लितानी व राज्य कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुंडू ने अध्यापकों की इस बंपर सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है तथा कहा कि अध्यापक आज भी शिरोमणि है तथा आरपीएसएस शीघ्र ही सभी चयनित अध्यापकों को सम्मानित भी करेगी।

Body:यह अध्यापक अब कहलाएंगे एचसीएस
अशोक कुमार जेबीटी अध्यापक संगोहा करनाल
अशोक कुमार जेबीटी सोथा कैथल
होशयार सिंह साइंस अध्यापक गोठड़ी महेन्द्रगढ
जसपाल सिंह जेबीटी देहोड़ा कैथल
यशवीर कादियान साइंस अध्यापक वजीराबाद गुड़गांव
कृष्ण कुमार जेबीटी ढाढ हिसार
लक्ष्मी नारायण जेबीटी खोल रेवाड़ी
मनोज कुमार जेबीटी करिदास बाढड़ा
मनोज कुमार जेबीटी जागसी सोनीपत
रणबीर सिंह साइंस अध्यापक अलेवा जींद
संदीप कुमार गणित अध्यापक पबनेवा सोनीपत
सुरेश कुमार जेबीटी मसूदपुर हिसार
सुरिन्द्र सिंह जेबीटी रोढां भिवानी
उदय सिंह हिन्दी अध्यापक हथीन पलवल
विजय मलिक जेबीटी मलार जींद
विरेन्द्र सिंह ढुल जेबीटी डिफेंस कालोनी जींदConclusion:
Last Updated : Aug 23, 2019, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.