चंडीगढ़: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा ग्रुप सी से सीधे एचसीएस के लिए विज्ञापित की गई 18 पोस्टों में से 16 पोस्ट पर अकेले अध्यापकों ने कब्जाली है. इससे भी बड़ी बात यह है कि इस भर्ती में 16 अध्यापकों में से 11 अकेले जेबीटी शिक्षक हैं।
बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने एचसीएस (एक्जीक्यूटिव ब्रांच) के तहत सीधे ग्रुप सी कर्मचारियों में से 18 एचसीएस भर्ती करने का विज्ञापन जारी किया था. इस भर्ती के लिए 31 जुलाई 2019 को पंचकुला में परीक्षा हुई थी, जिसमें 3000 से ज्यादा ग्रुप सी के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था.
59 कैंडिडेटों को बुलाया
पब्लिक सर्विस कमीशन ने 18 पोस्टों के लिए 59 कर्मचारियों को शुक्रवार को सभी उम्मीदवारों को पंचकूला कार्यालय पर इंटरव्यू के लिए बुलाया था. जहां इंटरव्यू के तुरंत बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया.
इंटरव्यू में थे सबसे ज्यादा अध्यापक
59 इंटरव्यू उम्मीदवारों में से सर्वाधिक 43 अध्यापकों ने इंटरव्यू के लिए अपनी जगह बनाई थी.
सम्मानित होंगे चयनित अध्यापक
शिक्षा विभाग के अध्यापकों की इस बंपर सफलता पर जहां वह अध्यापक फूले नहीं समा रहे है वहीं विभागीय अधिकारी भी गदगद हैं. राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान, राज्य महासचिव व राज्य कोषाध्यक्ष ने अध्यापकों की इस बंपर सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है और कहा कि अध्यापक आज भी शिरोमणि है तथा आरपीएसएस शीघ्र ही सभी चयनित अध्यापकों को सम्मानित करेगी.
यह अध्यापक अब कहलाएंगे एचसीएस
अशोक कुमार जेबीटी अध्यापक संगोहा करनाल
अशोक कुमार जेबीटी सोथा कैथल
होशयार सिंह साइंस अध्यापक महेन्द्रगढ
जसपाल सिंह जेबीटी देहोड़ा कैथल
यशवीर कादियान साइंस अध्यापक वजीराबाद गुड़गांव
कृष्ण कुमार जेबीटी ढाढ हिसार
लक्ष्मी नारायण जेबीटी खोल रेवाड़ी
मनोज कुमार जेबीटी करिदास बाढड़ा
मनोज कुमार जेबीटी जागसी सोनीपत
रणबीर सिंह साइंस अध्यापक अलेवा जींद
संदीप कुमार गणित अध्यापक पबनेवा सोनीपत
सुरेश कुमार जेबीटी मसूदपुर हिसार
सुरिन्द्र सिंह जेबीटी रोढां भिवानी
उदय सिंह हिन्दी अध्यापक हथीन पलवल
विजय मलिक जेबीटी मलार जींद