चंडीगढ़: पुलिस की टीम ने सेक्टर-17 से एक नशा तस्कर को काबू करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के पास से पुलिस को 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. जिसकी बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपये है. आरोपी अफ्रीका के तंजानिया का रहने वाला है.
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी क्राइम राजीव कुमार ने बताया की चंडीगढ़ पुलिस ने नशा तस्करों, चोरों और स्नैचर्स के खिलाफ एक मुहिम चलाई हुई है. जिसके तहत चंडीगढ़ पुलिस शहर में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.
पुलिस को देख भागने लगा था युवक
चंडीगढ़ पुलिस की टीम एसआई बलदेव सिंह के नेतृत्व में सेक्टर 17 बस स्टैंड के आसपास पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी एक युवक सेक्टर 17 बस स्टैंड की तरफ से निकला और पुलिस को देखकर वह भागने लगा. उसने अपनी जेब में रखा कुछ सामान भी फेंक दिया. पुलिस ने तुरंत उसे दौड़कर की काबू कर लिया.
तंजानिया का रहने वाला है युवक
युवक के पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. जिसकी बाजार में कीमत करीब 5 लाख है. युवक की पहचान अफ्रीका के तंजानिया के रहने वाले ऑस्कर फ्रेडरिक मटीटी के तौर पर हुई है. ऑस्कर भारत में दिल्ली के पालम इलाके में रह रहा था और वहां पर यह बार्बर का काम करता था.
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़: कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी की हुई बैठक, BJP-JJP के घोषणा पत्रों को किया गया स्टडी
'चंडीगढ़ में हेरोइन करने आया था सप्लाई'
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह हेरोइन उसे किसी ने चंडीगढ़ में सप्लाई करने के लिए दी थी और वो पहली बार हेरोइन सप्लाई करने के लिए आया था. डीएसपी राजीव कुमार ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है. इसके बाद मामले में कई और खुलासे भी हो सकते हैं.