चंडीगढ़: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आगामी चुनावों के लिए खुले दिल से मतदाताओं का पंजीकरण करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक स्थलों का नियंत्रण आधुनिक महंतों से वापस लेने का समय आ गया है. सुखबीर बादल ने उसे वापस संगत को सौंप दिए जाने का आग्रह किया.
सुखबीर बादल ने अकाली दल जिला अध्यक्षों के साथ-साथ हरियाणा इकाई के अध्यक्ष शरणजीत सिंह सोहता, बलदेव सिंह और अमरजीत कौर सहित प्रमुख सदस्यों के साथ विस्तृत मीटिंग की. बादल ने कहा कि सरकारी कमेटी का असली चेहरा तब उजागर हो गया, जब कमेटी के सदस्यों ने अपमानजनक व्यवहार किया और यहां तक कि एक-दूसरे के साथ हाथापाई भी की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सिख समाज के प्रधान दीदार सिंह नलवी का आरोप- HSPGC का गठन एक्ट मुताबिक नहीं, नई कमेटी का गठन करे सरकार
अकाली दल प्रमुक ने कहा कि सरकारी कमेटी के अध्यक्ष और जनरल सचिव दोनों को अपने पदों से इस्तीफा देते हुए और गुरुद्वारा फंड के दुरूपयोग और अनैतिक गतिविधियों के आरोप लगाते हुए लोगों ने देखा है. सभी ने हरियाणा के सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जो महंतों को हटाकर गुरुद्वारे का प्रबंधन अपने हाथों में लेने के लिए मौके का इंतजार कर रहे हैं.
सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि कैसे कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी को श्री अकाल तख्त साहिब से दूर ले जाने की कोशिश की. यह उन पवित्र सिखों के लिए असहनीय है जो नहीं चाहते कि सरकारें उनके धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करें. सरदार सुखबीर सिंह बादल ने अकाली दल जिला अध्यक्षों से हरियाणा अकाली दल नेतृत्व के साथ मिलकर हरियाणा में पंजीकरण अभियान में शामिल होने को कहा.
सुखबर बादल ने ये भी कहा कि उनका प्रयास सभी सिख परिवारों तक पहुंचना है. उन्हें मतदाता पंजीकरण फाॅर्म भरने में मदद दी जाने और खालसा पंथ को कमजोर करने में सरकारी प्रतिनिधियों को खड़ा करने की कपटपूर्ण साजिश के बारे जागरूक किया जाना चाहिए.