ETV Bharat / state

HSGPC को लेकर बोले सुखबीर सिंह बादल, धार्मिक स्थलों को आधुनिक महंतों से वापस लेने का समय आ गया, अकाली नेता दिल से कराएं मतदाताओं का पंजीकरण - Haryana Akali Dal meeting

Sukhbir Badal Statement on HSGPC: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) के चुनावों में अपनी पार्टी के नेताओं से बढ़ चढ़कर मतदाताओं का पंजीकरण कराने की अपील की है. सुखबीर बादल ने सरकार के कमेटी के नेताओं पर भी निशाना साधा. बादल सोमवार को चंडीगढ़ में हरियाणा इकाई के नेताओं की बैठक में बोल रहे थे.

Sukhbir Badal Statement on HSGPC
Sukhbir Badal Statement on HSGPC
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 4, 2023, 10:14 PM IST

चंडीगढ़: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आगामी चुनावों के लिए खुले दिल से मतदाताओं का पंजीकरण करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक स्थलों का नियंत्रण आधुनिक महंतों से वापस लेने का समय आ गया है. सुखबीर बादल ने उसे वापस संगत को सौंप दिए जाने का आग्रह किया.

सुखबीर बादल ने अकाली दल जिला अध्यक्षों के साथ-साथ हरियाणा इकाई के अध्यक्ष शरणजीत सिंह सोहता, बलदेव सिंह और अमरजीत कौर सहित प्रमुख सदस्यों के साथ विस्तृत मीटिंग की. बादल ने कहा कि सरकारी कमेटी का असली चेहरा तब उजागर हो गया, जब कमेटी के सदस्यों ने अपमानजनक व्यवहार किया और यहां तक कि एक-दूसरे के साथ हाथापाई भी की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सिख समाज के प्रधान दीदार सिंह नलवी का आरोप- HSPGC का गठन एक्ट मुताबिक नहीं, नई कमेटी का गठन करे सरकार

अकाली दल प्रमुक ने कहा कि सरकारी कमेटी के अध्यक्ष और जनरल सचिव दोनों को अपने पदों से इस्तीफा देते हुए और गुरुद्वारा फंड के दुरूपयोग और अनैतिक गतिविधियों के आरोप लगाते हुए लोगों ने देखा है. सभी ने हरियाणा के सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जो महंतों को हटाकर गुरुद्वारे का प्रबंधन अपने हाथों में लेने के लिए मौके का इंतजार कर रहे हैं.

सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि कैसे कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी को श्री अकाल तख्त साहिब से दूर ले जाने की कोशिश की. यह उन पवित्र सिखों के लिए असहनीय है जो नहीं चाहते कि सरकारें उनके धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करें. सरदार सुखबीर सिंह बादल ने अकाली दल जिला अध्यक्षों से हरियाणा अकाली दल नेतृत्व के साथ मिलकर हरियाणा में पंजीकरण अभियान में शामिल होने को कहा.

सुखबर बादल ने ये भी कहा कि उनका प्रयास सभी सिख परिवारों तक पहुंचना है. उन्हें मतदाता पंजीकरण फाॅर्म भरने में मदद दी जाने और खालसा पंथ को कमजोर करने में सरकारी प्रतिनिधियों को खड़ा करने की कपटपूर्ण साजिश के बारे जागरूक किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सिरसा में गुरु गोबिंद सिंह जी दसवीं पातशाही गरुद्वारे की पंचायत में दादूवाल को लेकर हंगामा, सरकार की HSGPC कमेटी भंग करने की मांग

चंडीगढ़: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आगामी चुनावों के लिए खुले दिल से मतदाताओं का पंजीकरण करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक स्थलों का नियंत्रण आधुनिक महंतों से वापस लेने का समय आ गया है. सुखबीर बादल ने उसे वापस संगत को सौंप दिए जाने का आग्रह किया.

सुखबीर बादल ने अकाली दल जिला अध्यक्षों के साथ-साथ हरियाणा इकाई के अध्यक्ष शरणजीत सिंह सोहता, बलदेव सिंह और अमरजीत कौर सहित प्रमुख सदस्यों के साथ विस्तृत मीटिंग की. बादल ने कहा कि सरकारी कमेटी का असली चेहरा तब उजागर हो गया, जब कमेटी के सदस्यों ने अपमानजनक व्यवहार किया और यहां तक कि एक-दूसरे के साथ हाथापाई भी की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सिख समाज के प्रधान दीदार सिंह नलवी का आरोप- HSPGC का गठन एक्ट मुताबिक नहीं, नई कमेटी का गठन करे सरकार

अकाली दल प्रमुक ने कहा कि सरकारी कमेटी के अध्यक्ष और जनरल सचिव दोनों को अपने पदों से इस्तीफा देते हुए और गुरुद्वारा फंड के दुरूपयोग और अनैतिक गतिविधियों के आरोप लगाते हुए लोगों ने देखा है. सभी ने हरियाणा के सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जो महंतों को हटाकर गुरुद्वारे का प्रबंधन अपने हाथों में लेने के लिए मौके का इंतजार कर रहे हैं.

सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि कैसे कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी को श्री अकाल तख्त साहिब से दूर ले जाने की कोशिश की. यह उन पवित्र सिखों के लिए असहनीय है जो नहीं चाहते कि सरकारें उनके धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करें. सरदार सुखबीर सिंह बादल ने अकाली दल जिला अध्यक्षों से हरियाणा अकाली दल नेतृत्व के साथ मिलकर हरियाणा में पंजीकरण अभियान में शामिल होने को कहा.

सुखबर बादल ने ये भी कहा कि उनका प्रयास सभी सिख परिवारों तक पहुंचना है. उन्हें मतदाता पंजीकरण फाॅर्म भरने में मदद दी जाने और खालसा पंथ को कमजोर करने में सरकारी प्रतिनिधियों को खड़ा करने की कपटपूर्ण साजिश के बारे जागरूक किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सिरसा में गुरु गोबिंद सिंह जी दसवीं पातशाही गरुद्वारे की पंचायत में दादूवाल को लेकर हंगामा, सरकार की HSGPC कमेटी भंग करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.