चंडीगढ़: हरियाणा में सुशासन दिवस को लेकर राज्य सरकार चंडीगढ़ में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करेगी. जिसकी अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल खट्टर करेंगे. जानकारी के मुताबिक ये कार्यक्रम जिला स्तर पर भी आयोजित होंगे. जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में सांसद, हरियाणा के मंत्री और डिविजनल कमिश्नर्स होंगे शामिल.
ये सांसद और केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पलवल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. सांसद धर्मवीर सिंह चरखी दादरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. सांसद बृजेंद्र सिंह जींद में, सांसद अरविंद शर्मा रोहतक में और सांसद सुनीता दुग्गल फतेहाबाद में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे.
हरियाणा के ये मंत्री होंगे कार्यक्रम में शामिल
जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हरियाणा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा पानीपत में, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा फरीदाबाद में, हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत सिंह सिरसा में, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल भिवानी में, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल नूंह में, हरियाणा के सोशल जस्टिस मंत्री ओम प्रकाश यादव नारनौल में, हरियाणा की महिला और बाल विकास मंत्री कमलेश ढांढा कैथल में, हरियाणा के राज्य मंत्री अनूप धानक हिसार में और राज्य मंत्री संदीप सिंह कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: 26 दिसंबर को चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के प्रेम नगर परिसर का उद्घाटन करेंगे सीएम
ये डिविजनल कमिश्नर्स होंगे कार्यक्रम में शामिल
वहीं इसी के साथ अंबाला के डिवीजनल कमिश्नर यमुनानगर , रोहतक के डिवीजनल कमिश्नर झज्जर और करनाल के डिवीजनल कमिश्नर करनाल में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे.