ETV Bharat / state

हरियाणा खेल विभाग ने 31 स्पोर्ट्स एकेडमी का ट्रायल शेड्यूल किया जारी, पंचकूला में बनेगा स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस - पंचकूला में स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

हरियाणा में खेल स्टेडियम बनाए जाने को लेकर राज्य सरकार ने अहम कदम उठाया है. हरियाणा खेल विभाग ने स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए ट्रायल शेड्यूल जारी किया है. इसके साथ ही पंचकूला में भी खेलों का स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाने को लेकर फैसला लिया गया है.

Sports Stadium in Haryana
हरियाणा खेल विभाग ने 31 स्पोर्ट्स एकेडमी का ट्रायल शेड्यूल जारी किया
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 10:12 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा खेल विभाग की ओर से प्रदेश में चलाई जा रही 31 स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए ट्रायल का शेड्यूल सभी जिलों के लिए जारी कर दिया गया है. अलग-अलग खेलों के लिए 31 मार्च से विभिन्न जिलों में ट्रायल होंगे, जिसमें विभिन्न पैमानों पर बच्चों का सिलेक्शन किया जाएगा. जिसके बाद इन बच्चों को स्पोर्ट्स एकेडमी में दाखिल किया जाएगा.

हरियाणा स्पोर्ट्स विभाग की निदेशक पंकज नैन का कहना है कि खेलो इंडिया की अपार सफलता के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछली साल घोषणा की थी कि अंबाला और पंचकूला में हरियाणा स्पोर्ट्स एकेडमी चलाने की घोषणा की थी. उसकी खेल विभाग की फॉर्मेलिटी पूरी हो गई है. उसके अलावा जितनी भी खेल विभाग की बाकी एकेडमी डे बोर्डिंग और बोर्डिंग की चल रही थी. उन सभी को भी रेजिडेंशियल एकेडमी में कन्वर्ट कर दिया गया है. इस साल खेल विभाग बहुत बड़ी पहल कर रहा है. छोटी-बड़ी सभी मिलाकर 31 स्पोर्ट्स एकेडमी प्रदेश में चलेंगी. इसके साथ ही 3 खेलों का स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी जल्द बनेगा.

Sports Stadium in Haryana
31 स्पोर्ट्स एकेडमी

प्रदेश में जो 31 स्पोर्ट्स एकेडमी बन रही है. उनमें बच्चों के रहने खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा और वहीं पर ही एकेडमी में बच्चे खेलेंगे. इन सभी एकेडमी में कोचों को उपलब्ध करवाया जायेगा. इन एकेडमी में जो भी खेल खेले जाएंगे उनसे संबंधित बेहतरीन कोचों की व्यवस्था इनमें की जाएगी. इसका औचित्य यह है कि ग्रास रूट से अच्छे से अच्छे खिलाड़ी भविष्य के लिए तैयार किए जा सकें.

यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ मार्केट को 100 प्रतिशत डिजिटल बनाने की मांग, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में चर्चा

इसके साथ ही खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार गांव और ब्लॉक स्तर पर खेल नर्सरियां भी चला रही है. जो इन खेल नर्सरी से बेहतरीन बच्चे निकल कर आएंगे, उन्हें इन स्पोर्ट्स एकेडमी में रखा जाएगा, ताकि भविष्य में यह प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करे. इसके साथ ही इसके बाद में सरकार 3 खेलों के स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी पंचकूला बनाने जा रही है. इन में प्राइवेट कोचिंग के साथ-साथ न्यूट्रिशनिस्ट फिजियोथेरेपिस्ट और डॉक्टर भी होंगे. इसकी भी जल्द घोषणा की जाएगी. जो प्रदेश में 31 स्पोर्ट्स एकेडमी शुरू की गई है. उनके लिए किस-किस दिन कहां-कहां पर ट्रायल रहेगा. उसका भी विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है.

चंडीगढ़: हरियाणा खेल विभाग की ओर से प्रदेश में चलाई जा रही 31 स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए ट्रायल का शेड्यूल सभी जिलों के लिए जारी कर दिया गया है. अलग-अलग खेलों के लिए 31 मार्च से विभिन्न जिलों में ट्रायल होंगे, जिसमें विभिन्न पैमानों पर बच्चों का सिलेक्शन किया जाएगा. जिसके बाद इन बच्चों को स्पोर्ट्स एकेडमी में दाखिल किया जाएगा.

हरियाणा स्पोर्ट्स विभाग की निदेशक पंकज नैन का कहना है कि खेलो इंडिया की अपार सफलता के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछली साल घोषणा की थी कि अंबाला और पंचकूला में हरियाणा स्पोर्ट्स एकेडमी चलाने की घोषणा की थी. उसकी खेल विभाग की फॉर्मेलिटी पूरी हो गई है. उसके अलावा जितनी भी खेल विभाग की बाकी एकेडमी डे बोर्डिंग और बोर्डिंग की चल रही थी. उन सभी को भी रेजिडेंशियल एकेडमी में कन्वर्ट कर दिया गया है. इस साल खेल विभाग बहुत बड़ी पहल कर रहा है. छोटी-बड़ी सभी मिलाकर 31 स्पोर्ट्स एकेडमी प्रदेश में चलेंगी. इसके साथ ही 3 खेलों का स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी जल्द बनेगा.

Sports Stadium in Haryana
31 स्पोर्ट्स एकेडमी

प्रदेश में जो 31 स्पोर्ट्स एकेडमी बन रही है. उनमें बच्चों के रहने खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा और वहीं पर ही एकेडमी में बच्चे खेलेंगे. इन सभी एकेडमी में कोचों को उपलब्ध करवाया जायेगा. इन एकेडमी में जो भी खेल खेले जाएंगे उनसे संबंधित बेहतरीन कोचों की व्यवस्था इनमें की जाएगी. इसका औचित्य यह है कि ग्रास रूट से अच्छे से अच्छे खिलाड़ी भविष्य के लिए तैयार किए जा सकें.

यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ मार्केट को 100 प्रतिशत डिजिटल बनाने की मांग, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में चर्चा

इसके साथ ही खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार गांव और ब्लॉक स्तर पर खेल नर्सरियां भी चला रही है. जो इन खेल नर्सरी से बेहतरीन बच्चे निकल कर आएंगे, उन्हें इन स्पोर्ट्स एकेडमी में रखा जाएगा, ताकि भविष्य में यह प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करे. इसके साथ ही इसके बाद में सरकार 3 खेलों के स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी पंचकूला बनाने जा रही है. इन में प्राइवेट कोचिंग के साथ-साथ न्यूट्रिशनिस्ट फिजियोथेरेपिस्ट और डॉक्टर भी होंगे. इसकी भी जल्द घोषणा की जाएगी. जो प्रदेश में 31 स्पोर्ट्स एकेडमी शुरू की गई है. उनके लिए किस-किस दिन कहां-कहां पर ट्रायल रहेगा. उसका भी विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.