ETV Bharat / state

मनरेगा में मजदूरी कर रही वुशु खिलाड़ी के लिए 5 लाख रुपये की मदद का ऐलान

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हरियाणा की वुशु खिलाड़ी शिक्षा के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. शिक्षा ने राज्य वुशु चैम्पियनशिप में 24 स्वर्ण पदक जीते थे और वो खेल विज्ञान में बीएससी भी कर रही हैं. अपनी बिगड़ी आर्थिक स्थिति के चलते शिक्षा खेतों में मजदूरी करने को मजबूर हो चुकी थी.

Sports minister kiren rijiju sanction 5 lakh rupees for wushu player shiksha from rohtak haryana
'गोल्डन गर्ल' शिक्षा को केंद्रीय खेल मंत्री से मिली 5 लाख रूपये की आर्थिक मदद
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 6:39 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा में रोहतक जिले के इंदरगढ़ गांव में रहने वाली, राष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी शिक्षा इन दिनों तंगहाली का जीवन गुजार रही है. शिक्षा की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर भी चलाई थी. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. खेल मंत्रालय ने वित्तीय संकट से जूझ रही वुशु खिलाड़ी को पांच लाख रूपये की मदद को मंजूरी दी है.

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हरियाणा की वुशु खिलाड़ी शिक्षा के लिए पांच लाख रूपये की मदद को मंजूरी दी. जिसे कोविड-19 महामारी के चलते वित्तीय संकट के कारण खेत पर मजदूरी करने के लिये बाध्य होना पड़ा. खेल मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 22 साल की खिलाड़ी के लिए ये राशि पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष के जरिए मंजूर की गई है.

Sports minister kiren rijiju sanction 5 lakh rupees for wushu player shiksha from rohtak haryana
रोजी रोटी के लिए करती हैं मजदूरी

शिक्षा ने किया धन्यवाद

वुशु खिलाड़ी शिक्षा ने पांच लाख रूपये भेज कर आर्थिक मदद करने के लिए खेल मंत्रालय को शुक्रिया कहा है. शिक्षा का कहना है कि धन्यवाद करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. शिक्षा ने कहा 'मैं जल्द से जल्द अपनी ट्रेनिंग शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. खिलाड़ियों की मदद करने में इतने सक्रिय मंत्री को देखकर अच्छा लगता है. मैं सभी को वादा करती हूं कि एक साल के अंदर मैं देश के लिए स्वर्ण पदक जीतूंगी.'

ये भी पढ़ेंः गुरबत भरी जिंदगी जीने को मजबूर 'गोल्डन गर्ल', मनरेगा में मजदूरी कर रही वुशु खिलाड़ी

ETV भारत ने सबसे पहले चलाई थी खबर

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान रोहतक जिले के इंदरगढ़ गांव में रहने वाली, राष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी शिक्षा तंगहाली का जीवन गुजार रही है. मनरेगा स्कीम के तहत मजदूरी कर रही है. ताकि घर में कुछ पैसे आ जाएं और दो वक्त की रोटी का जुगाड़ हो जाए. शिक्षा ने स्कूलिंग के समय चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और अब वो महाऋषि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की तरफ से खेलती है. उनकी वुशु खेल में रुची है. वो अपने दम पर खेलती आई है.

Sports minister kiren rijiju sanction 5 lakh rupees for wushu player shiksha from rohtak haryana
9 बार की राष्ट्रीय चैंपियन

9 बार की राष्ट्रीय चैंपियन

शिक्षा 3 बार ऑल इंडिया वुशु चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी है. यही नहीं वो 9 बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप और 24 बार स्टेट में चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी है.

शिक्षा ने हर चैंपियनशिप में गाड़े झंडे

  • 1 बार ऑल इंडिया चैंपियनशिप में गोल्ड
  • 2 बार ऑल इंडिया चैंपियन में सिल्वर
  • 2 बार सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड
  • 4 बार जुनियर नेशनल में गोल्ड
  • 1 बार सब-जुनियर नेशनल में गोल्ड
  • 24 बार स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड
    Sports minister kiren rijiju sanction 5 lakh rupees for wushu player shiksha from rohtak haryana
    ETV भारत ने सबसे पहले चलाई थी खबर

रोजी रोटी के लिए करती हैं मजदूरी

शिक्षा के माता पिता मनरेगा के तहत मजदूरी कर रहे हैं. घर चलाने के लिए और कोई रोजगार का साधन भी नहीं है. फिलहाल शिक्षा का मनरेगा कार्ड नहीं बना है, लेकिन माता पिता के साथ सुबह 6 बजे कंधे पर कस्सी लाद कर काम पर निकल पड़ती है.

चंडीगढ़ः हरियाणा में रोहतक जिले के इंदरगढ़ गांव में रहने वाली, राष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी शिक्षा इन दिनों तंगहाली का जीवन गुजार रही है. शिक्षा की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर भी चलाई थी. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. खेल मंत्रालय ने वित्तीय संकट से जूझ रही वुशु खिलाड़ी को पांच लाख रूपये की मदद को मंजूरी दी है.

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हरियाणा की वुशु खिलाड़ी शिक्षा के लिए पांच लाख रूपये की मदद को मंजूरी दी. जिसे कोविड-19 महामारी के चलते वित्तीय संकट के कारण खेत पर मजदूरी करने के लिये बाध्य होना पड़ा. खेल मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 22 साल की खिलाड़ी के लिए ये राशि पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष के जरिए मंजूर की गई है.

Sports minister kiren rijiju sanction 5 lakh rupees for wushu player shiksha from rohtak haryana
रोजी रोटी के लिए करती हैं मजदूरी

शिक्षा ने किया धन्यवाद

वुशु खिलाड़ी शिक्षा ने पांच लाख रूपये भेज कर आर्थिक मदद करने के लिए खेल मंत्रालय को शुक्रिया कहा है. शिक्षा का कहना है कि धन्यवाद करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. शिक्षा ने कहा 'मैं जल्द से जल्द अपनी ट्रेनिंग शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. खिलाड़ियों की मदद करने में इतने सक्रिय मंत्री को देखकर अच्छा लगता है. मैं सभी को वादा करती हूं कि एक साल के अंदर मैं देश के लिए स्वर्ण पदक जीतूंगी.'

ये भी पढ़ेंः गुरबत भरी जिंदगी जीने को मजबूर 'गोल्डन गर्ल', मनरेगा में मजदूरी कर रही वुशु खिलाड़ी

ETV भारत ने सबसे पहले चलाई थी खबर

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान रोहतक जिले के इंदरगढ़ गांव में रहने वाली, राष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी शिक्षा तंगहाली का जीवन गुजार रही है. मनरेगा स्कीम के तहत मजदूरी कर रही है. ताकि घर में कुछ पैसे आ जाएं और दो वक्त की रोटी का जुगाड़ हो जाए. शिक्षा ने स्कूलिंग के समय चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और अब वो महाऋषि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की तरफ से खेलती है. उनकी वुशु खेल में रुची है. वो अपने दम पर खेलती आई है.

Sports minister kiren rijiju sanction 5 lakh rupees for wushu player shiksha from rohtak haryana
9 बार की राष्ट्रीय चैंपियन

9 बार की राष्ट्रीय चैंपियन

शिक्षा 3 बार ऑल इंडिया वुशु चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी है. यही नहीं वो 9 बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप और 24 बार स्टेट में चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी है.

शिक्षा ने हर चैंपियनशिप में गाड़े झंडे

  • 1 बार ऑल इंडिया चैंपियनशिप में गोल्ड
  • 2 बार ऑल इंडिया चैंपियन में सिल्वर
  • 2 बार सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड
  • 4 बार जुनियर नेशनल में गोल्ड
  • 1 बार सब-जुनियर नेशनल में गोल्ड
  • 24 बार स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड
    Sports minister kiren rijiju sanction 5 lakh rupees for wushu player shiksha from rohtak haryana
    ETV भारत ने सबसे पहले चलाई थी खबर

रोजी रोटी के लिए करती हैं मजदूरी

शिक्षा के माता पिता मनरेगा के तहत मजदूरी कर रहे हैं. घर चलाने के लिए और कोई रोजगार का साधन भी नहीं है. फिलहाल शिक्षा का मनरेगा कार्ड नहीं बना है, लेकिन माता पिता के साथ सुबह 6 बजे कंधे पर कस्सी लाद कर काम पर निकल पड़ती है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.