चंडीगढ़ः संविधान दिवस के मौके पर हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. एक महीने के भीतर विधानसभा का ये दूसरा सत्र होगा. विधानसभा का स्पेशल पूरी तरह से संविधान दिवस की 70वीं वर्षगाठ को समर्पित होगा.
दिवंगत आत्माओं को दी जाएगी श्रद्धांजलि
सदन की कार्यवाही 11 शुरू होगी. जिसमें सबसे पहले शोक प्रस्ताव रखा जाएगा और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
दो विधेयक और कैग रिपोर्ट सदन में होंगे पेश
शोक प्रस्ताव के बाद सदन में विधायी कार्य किए जाएंगे. इस दौरान दो विधेयक भी सदन में रखे जाएंगे. गांवों में शराब ठेके बंद करने का अधिकार ग्राम पंचायतों को देने संबंधित संशोधन विधेयक सदन में पेश होगा. सरकार सदन में महालेखाकार (कैग) की रिपोर्ट भी पटल पर रखेगी.
ये भी पढ़ेंः- संविधान दिवस पर आज हरियाणा विधानसभा में होगा स्पेशल सेशन, सदन को सजाया गया
संविधान को लेकर संकल्प पत्र पर होगी चर्चा
इस दौरान संविधान को लेकर सदन में एक संकल्प पत्र रखा जाएगा. जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत सदन के सदस्य संविधान पर अपने-अपने विचार रखेंगे.
संविधान को लेकर अपने विचार रखेंगे सदस्य
विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया जाएगा. सभी विधायक मौलिक अधिकारों और जिम्मेदारियों पर अपने विचार रखेंगे.
विशेष सत्र के दौरान स्थगन प्रस्ताव और प्रश्नकाल ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की अनुमति नहीं होगी.
बता दें कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने देश के संविधान को स्वीकृत किया था. जिसके चलते 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी मौके पर हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है.
ये भी पढ़ेंः-हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में रणबीर गंगवा चुने जाएंगे डिप्टी स्पीकर - सूत्र